टेकदेश

Jio द्वारा लॉंच हुआ सबसे सस्ता लैपटॉप, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Jio कंपनी द्वारा इस साल हुई AGM में Jio Book की एक झलक देखने को मिली थी, लेकिन अब कंपनी ने चुपके से अपना लैपटॉप लॉन्च कर दिया है

Jio द्वारा बहुत सी सुविधाएं लोगों को दी जा रही है। ऐसे में पहले Jio कंपनी 5G स्मार्टफोन निकालने वाली थी और लोगों को भी उसी का इंतज़ार था लेकिन कंपनी अब जल्द ही लैपटॉप लॉन्च करने वाली है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि Jio कंपनी द्वारा इस साल हुई AGM में Jio Book की एक झलक देखने को मिली थी। लेकिन अब कंपनी ने चुपके से अपना लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जो कि पिछले काफी वक्त से रिपोर्ट्स का हिस्सा रहा है। ऐसे में कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है। हालांकि, ये प्रोडक्ट आपको किसी सामान्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं मिलेगा बल्कि Jio Book को आप Government e-Marketplace (GeM) की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

रिपोर्स्ट से सामने आया ही कि कंपनी ने इस प्रोडक्स को सभी यूजर्स के लिए फिलहाल लॉन्च नहीं किया है और ये Government e-Marketplace की वेबसाइट पर लिस्ट है, जहां इसकी कीमत अभी 19,500 रुपये है। लेकिन बात अभी यही सामने आ रही है कि इस वेबसाइट से सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही शॉपिंग कर सकते हैं जिसका मतलन ये भी हो सकता है कि ये लैपटॉप उपलब्ध नहीं है।

जानिए इसके फीचर्स

Jio Book लैपटॉप में बहुत से फीचर्स जोड़े गए है जहां इसमें 11.6-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो 1366×768 पिक्सल रेज्योलूशन का है। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है। हालाँकि, ये प्रोसेसर अब पुराना हो चुका है, लेकिन प्रोडक्ट की प्राइसिंग को देखते हुए ये एकदम सही है।

इसकी बॉडी कि बात करे तो Jio Book की बॉडी प्लास्टिक की है, जो मैटेलिक हिंज के साथ आता है। डिवाइस Jio OS पर काम करता है और इसमें 2GB LPDDR4X RAM दी गई है। इसकी स्टोरेज लैपटॉप में 32GB का eMMC है।

साथ ही आपको इसमें टच पैड मिलेगा जो मल्टी टच गेस्चर सपोर्ट के साथ आता है। इसको लंबे समय और डिवाइस को पावर देने के लिए 60AH की बैटरी दी गई है। दरअसल इस कंपनी ने इसे लैपटॉप नहीं बल्कि NetBook नाम से रजिस्टर किया है। इसकी खासियत ये है कि इस प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में इसे एक मेड इन इंडिया डिवाइस बताया गया है।

Vishalgarh Farms
यह भी पढ़े: 25 अक्टूबर के बाद नहीं होगा ये सर्टिफिकेट तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button