भारत के साथ पूरे विश्व के 84 देशों में 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स का डेटा लीक
Whatsapp से 48.7 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर चोरी हो गए हैं और ये एक “जाने-माने” हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं

देश में तकरीबन सभी के द्वारा Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप वॉट्सऐप यूजर है, तो आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत है। हाल ही में खबर आयी है कि बीते कुछ दिनों में Whatsapp से 48.7 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर चोरी हो गए हैं और ये एक “जाने-माने” हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बता दें कि Whatsapp द्वारा दवा किया जाता है कि ये सबसे ज्यादा सुरक्षित ऐप है लकिन हाल ही में हुए लिकिंग कि वजह से बहुत से लोग अब सतर्क हो रहे है। वही साइबरन्यूज ने बताया कि डेटासेट में कथित तौर पर 84 देशों के वॉट्सऐप यूजर्स डेटा और US से 32 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर, यूके से 11 मिलियन और रूस से 10 मिलियन लोग इसमें शामिल हैं।
साथ ही पूरे विश्व कि बात करे तो हैकर ने तुर्की (20 मिलियन), इटली (35 मिलियन), सऊदी अरब (29 मिलियन), मिस्र (45 मिलियन), फ्रांस (20 मिलियन) के नागरिकों से संबंधित फोन नंबरों की एक महत्वपूर्ण संख्या होने का दावा किया है। रिपोर्ट के चलते हैकर US डेटासेट को 7,000 डॉलर, UK को 2,500 डॉलर और जर्मनी को 2,000 डॉलर में बेचा जा रहा है।
हैकर्स का है हमला
हालांकि, हैकर ने यह राज़ नहीं बताया है कि उन्होंने डेटा कैसे प्राप्त किया, लेकिन सुझाव देते हुए कि उन्होंने “अपनी रणनीति का उपयोग किया,” और यह कि सभी नंबर वॉट्सऐप यूजर्स के हैं। इस डेटाबेस का उपयोग हैकर्स द्वारा स्पैमिंग, फिशिंग प्रयासों, पहचान की चोरी और दुसरे साइबर आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में बड़ा सकेंगे मकान की एक और मंजिल, MCD ने दी मंजूरी