टेक

Diwali with Mi Sale: लैपटॉप और स्मार्ट टीवी से लेकर इन चीजों पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट

जैसा की आपको पता है की फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू होने जा रहा है और हर जगह सेल्स की शुरवात हो रही है

जैसा की आपको पता है की फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू होने जा रहा है और हर जगह सेल्स की शुरवात हो रही है आपको बता दें कि (Flipkart Big Billion Days Sale) और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) सेल के साथ अब शाओमी और रेडमी के प्रोडक्ट्स पर कम्पनी ने खास दिवाली सेल की अनाउंसमेंट की है।

इस सेल के दौरान आपको लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन्स और इयरबड्स और कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक और भारी छूट का फायदा उठाने को मिलेगा और इस सेल को अमेज़न और फ्लिपकार्ट की तरह 23 सितम्बर 2022 को जायेगा तो आइये नजर डालते है कुछ ऑफर्स पर।

Xiaomi 12 Pro

Xiaomi 12 Pro को 62,999 रुपये की जगह 45,499 रुपये में बेचा जायेगा। इसके अलावा Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11i Hypercharge पर भी काफी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

RedmiBook 15

इसके अलावा हाल ही में लांच हुए RedmiBook 15 को 28,999 रुपए में खरीद सकेंगे जबकि इसकी असली कीमत 41,999 रुपए है इसपर लगभग 14,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Xiaomi Tablet

बता दें क़ी शिओमी के टैब्लेट पर भी 4 से 5000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 22,999 हो जाएगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत डिस्काउंट के बाद 26,999 हो जाएगी।

Redmi Earbuds 3 Pro

Diwali with Mi Sale में आपको इयरबड्स भी काफी सस्ते में दिए जा रहे है इस सेल के दौरान TWS इयरबड्स, Redmi Earbuds 3 Pro को आप 1,499 रुपए में खरीद सकते है ये इयरबड्स लगभग 1,500 डिस्काउंट पर बेचे जा रहे है।

Xiaomi Smart TV 5X

इतना ही नहीं इस सेल के दौरान 43-इंच के डिस्प्ले वाले Xiaomi Smart TV 5X को 27,999 रुपए में बेचा जा रहा हैं इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button