टेकट्रेंडिंग

Whatsapp पर भूल कर भी ना करे ये काम नहीं तो हो जाएगा आपका अकाउंट ब्लॉक

वॉट्सऐप (whatsapp) काफी इंटरेस्टिंग मेस्सजिंग ऐप है, whatsapp स्पैम और दूसरी चीजों से बचने के लिए कई अकाउंट को ब्लॉक और डिलीट करता रहता है।

वॉट्सऐप (whatsapp) काफी इंटरेस्टिंग मेस्सजिंग ऐप है, whatsapp स्पैम और दूसरी चीजों से बचने के लिए कई अकाउंट को ब्लॉक और डिलीट करता रहता है। बता दें की अगर आप भी इसके रूल्स को तोड़ते हैं तो आपका भी WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

whatsapp image

इसी के साथ अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने अगस्त के महीने में 20,70,000 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया था। और इसने 16 जून से 31 जुलाई के बीच 30,27,000 यूजर्स को भी बैन किया था। 

अब हम आपको बताने जा रहें है कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को बैन होने से बचा सकता है 

थर्ड-पार्टी ऐप या मॉडेड-WhatsApp का यूज ना करें 

कई थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे GB WhatsApp, WhatsApp Plus, WhatsApp Mod इन एप्प्स में  हाईड करने और बिना सीन किए मैसेज पड़ने जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं, जिनको यूज़ करने से आपका अकाउंट कभी भी ब्लॉक या डिलीट हो सकता है।

इसके अलावा अनजाने नंबर से प्रोमोशनल मैसेज मिलने पर यूजर्स स्पैम मार्क करके सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं।

whatsapp image

वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाने के बाद क्या करें 

अगर आपका अकाउंट बैन किया जाता है, तो इसको दोबारा से रिस्टोर किया जा सकता है। वहीं आपको लगता है की बैन गलत था तो अकाउंट रिस्टोर के लिए आप वॉट्सऐप सपोर्ट को मैसेज कर सकते हैं लेकिन दुबारा ये गलती हुई तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

Tez Tarrar App

ये भी पढ़े: Delhi News: कोयले की आपूर्ति ना होने से हो सकता है ब्लैकआउट का खतरा

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button