
वॉट्सऐप (whatsapp) काफी इंटरेस्टिंग मेस्सजिंग ऐप है, whatsapp स्पैम और दूसरी चीजों से बचने के लिए कई अकाउंट को ब्लॉक और डिलीट करता रहता है। बता दें की अगर आप भी इसके रूल्स को तोड़ते हैं तो आपका भी WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
इसी के साथ अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने अगस्त के महीने में 20,70,000 भारतीय अकाउंट्स को बैन किया था। और इसने 16 जून से 31 जुलाई के बीच 30,27,000 यूजर्स को भी बैन किया था।
अब हम आपको बताने जा रहें है कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को बैन होने से बचा सकता है
थर्ड-पार्टी ऐप या मॉडेड-WhatsApp का यूज ना करें
कई थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे GB WhatsApp, WhatsApp Plus, WhatsApp Mod इन एप्प्स में हाईड करने और बिना सीन किए मैसेज पड़ने जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं, जिनको यूज़ करने से आपका अकाउंट कभी भी ब्लॉक या डिलीट हो सकता है।
इसके अलावा अनजाने नंबर से प्रोमोशनल मैसेज मिलने पर यूजर्स स्पैम मार्क करके सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं।
वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाने के बाद क्या करें
अगर आपका अकाउंट बैन किया जाता है, तो इसको दोबारा से रिस्टोर किया जा सकता है। वहीं आपको लगता है की बैन गलत था तो अकाउंट रिस्टोर के लिए आप वॉट्सऐप सपोर्ट को मैसेज कर सकते हैं लेकिन दुबारा ये गलती हुई तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Delhi News: कोयले की आपूर्ति ना होने से हो सकता है ब्लैकआउट का खतरा