आजकल एटीएम से धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एटीएम मशीन से पैसे निकालने में आपकी जरा सी लापरवाही से बदमाश लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसी घटनाएं रोज सामने आ रही हैं और हमे इसके बारे में पता होते हुए भी इसके जाल में फंस जाते हैं। यदि आप भी एटीएम फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट ख़ास आपके लिए है।
इस खबर में हम आपको ऐसी छह टिप्स देने वाले हैं जो आपको एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते समय धोखाधड़ी से बचाएंगी। एटीएम पिन का इस्तेमाल बहुत ही धयान से और सावधानी के साथ करें। ध्यान रखें जब भी आप एटीएम के अंदर पैसा निकालने के लिए जाये तो वहां कोई दूसरा मौजूद ना हो। अगर उस वक्त कोई दूसरा व्यक्ति वहां मौजूद है तो उस व्यक्ति को बाहर जाने के लिए कहें और कुछ संदेह होने पर तुरंत उस एटीएम से बाहर आ जाएं।
एटीएम से पैसे निकालने से पहले एटीएम के अंदर चारो तरफ नजर घूमा लें और अच्छे से देख लें कि वहां कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है। और इसके साथ ही एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच कर लें। कई बार बदमाश कार्ड स्लॉट के नजदीक कार्ड रीडर चिप लगा देते हैं, कार्ड रीडर एक ऐसी चिप है जो एटीएम कार्ड के डाटा को चुरा लेती है और आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
कई बार हम जल्दबाजी के चकर में पैसे निकालने के लिए अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को एटीएम कार्ड व पिन दे देते हैं। ऐसी गलती कभी भी ना करें। आजकल ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं जिसमें करीबी लोगों ने ही लाखों रुपये की ठगी करि है। अगर आपने गलती से किसी को अपना एटीएम पिन और कार्ड दे दिया था तो जल्द ही कार्ड का पिन बदलें।
एटीएम इस्तेमाल करते समय कभी भी किसी की मदद लेने की कोशिश ना करें। भले पैसा निकालने में थोड़ा वक्त ज्यादा लग जाए, लेकिन बिलकुल भी किसी को एटीएम के पास ना आने दें और उसे कार्ड और पिन की जानकारी न दे क्युकी आरोपी आपको बातों में लगाकर आपके एटीएम कार्ड को कार्ड रीडर की मदद से स्कैन करने के बाद पूरी डिटेल निकाल लेंगे और आपको बिलकुल पता भी नहीं चलेगा।
जब भी आप पैसे निकालने के लिए एटीएम में कार्ड का पिन डालें तो उसे हमेशा छिपाकर डालें और हमेशा यह कोशिश करें कि आप अपने हाथ से एटीएम के की-बोर्ड को अच्छे से ढंक लें। एटीएम मशीन के जितना करीब हो सके आप उतना नजदीक खड़े हों। ताकि पिन को बिलकुल आसानी से आप छिपा सके। एटीएम से पैसे निकालने के बाद ट्रांजेक्शन के पूरा होने तक आप वहीं रहें और लास्ट में कैंसिल बटन दबाए बिना एटीएम से बाहर ना आये। और ध्यान रहे कि आपके ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद मशीन की स्क्रीन पर वेलकम लिखकर आ जाता है और एटीएम कार्ड वाले स्लॉट में लाइट भी जलने लगती है।
यह भी पढ़े: अहमदाबाद में एक इमारत की लिफ्ट टूटने से सात लोगों की दर्दनाक मौत