सामने आ गया Nothing Phone (2) का First Look! फैन्स कर रहे लॉन्च का इंतज़ार
सभी इस नए फ़ोन के लिए एक्साइटेड हैं कि फोन का डिजाइन कैसा होने वाला है क्योकि अब फोन कुछ ही हफ्तों में पेश होने वाला है

देश में Nothing Phone (1) जब आया था तो काफी पॉपुलर हुआ था और ये इसलिए हुआ क्योकि इसके डिजाइन और फीचर्स के कारण इसकी काफी चर्चा हुई थी। वही पिछले साल आए Nothing Phone (1) के बाद सभी को अब Nothing Phone (2) का इंतजार हो गया है।
बता दें की सभी इस नए फ़ोन के लिए एक्साइटेड हैं कि फोन का डिजाइन कैसा होने वाला है क्योकि अब फोन कुछ ही हफ्तों में पेश होने वाला है। पिछले फोन की तरह नथिंग फोन (2) के इस फोन के साथ कंपनी से कुछ और भी क्रांतिकारी और अन्य प्रीमियम डिवाइस से हटकर कुछ करने की उम्मीद लगायी जा रही है।
इसके बारे में और बात करे तो डिजिटल क्रिएटर द्वारा Nothing Phone (2) के डिजाइन का खुलासा किया गया है और बताया गया है की इसमें होरिजॉन्टल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जो इस फोन को एक प्रीमियम लुक देगा। साथ ही नथिंग कैमरा रॉ HDR और 60 FPF पर 4K रिकॉर्डिंग जैसी एडवांस्ड सुविधाएं प्रदान करेगा।
हालाँकि, रिपोर्ट्स से यह भी सामने आया है की फोन (2) पर ऐप खोलने की गति फोन (1) की तुलना में दोगुनी तेज होने वाली है और उन्होंने कहा कि इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 का पूरी तरह से परीक्षण किया गया है और कई बेहतरीन अपडेट के माध्यम से लगातार कस्टमाइज इसको किया गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण