मार्च में अक्सर कार कंपनियां अपने सेल को बढ़ाने के लिए बेहतर ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा लेती हैं। दरअसल, इसका कारण यह है कि इस महीने कंपनी को अपना पुराना स्टॉक क्लियर करना होता है।
ऐसे में जो ग्राहक किसी कार के मॉडल को खरीदने आता है लेकिन सेल्समैन उनको उस मॉडल की जगह किसी दूसरे मॉडल को खरीदने के लिए जोर देता है जिससे डील खराब होने का डर रहता है।
इससे बचने के लिए फॉलो करें यह ख़ास टिप्स
कार के बारे में जानकारी
आप जिस मॉडल की कार चुन रहे हैं उसके बारे में पहले ही जानकारी लेना काफी जरूरी है। इसी को लेकर किसी भी कार के बारे में जानकारी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जायेगी। साथ ही अपने बजट के हिसाब से ही कार का चुनाव करें। ऐसा करने से आपको बेहतर कार चुनने में सहायता मिलेगी।
एक्सचेंज ऑफर का रखें ध्यान
आपके पास पहले ही कोई कार है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो शो-रूम से यह जानकारी लेना अधिक जरूरी है कि वो आपको क्या डील दे रहे हैं। ऐसें में अक्सर यह होता है कि शो-रूम वाले आपकी पुरानी कार की सही कीमत नहीं लगाते है। इसी को लेकर जहां तक हो सके अपनी कार को डीलर से एक्सचेंज ना करें, हमेशा ओपन मार्केट में ही बेचें।
एक्सेसरिज ऐसें लगवाए
कार खरीदते समय शो-रूम में आपको कार एक्सेसरिज लगवाने के लिए भी कहेंगे। ऐसें में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इन सब सामान की कीमत ज्यादा होती है। लेकिन ओपन मार्केट में यही सब सामान अच्छे ऑप्शन के साथ कम दाम में मिलने की उमीद रहती है। इसी को लेकर कार के मिलने वाली एक्सेसरिज की जगह उतनी ही कीमत का डिस्काउंट मांग लीजिये और वही एक्सेसरिज बाहर से लगवा लें। लेकिन ऐसा करते समय यह ध्यान रखें कि ओपन से एक्सेसरिज लगवाते समय इस बात पर जरूर ध्यान दे कि प्रोडक्ट्स ओरिजिनल हो।
मोल भाव करें
एक ख़ास बात यह है कि हर कार सेल्समैन और डीलर के पास कार बिक्री का टारगेट दिया जाता है। जो की महीनें के अंत तक पूरा करना होता है। इसी के चलते अगर आप कोई भी नई कार को महीने के आखिरी हफ्ते में खरीदने जायेंगे तो आपको बेहतर डील मिल सकती है। डिस्काउंट और ऑफर्स की बात सेल्समैन से जरूर करें।
कार को चेक करें
कार की delivery लेने से पहले अपनी कार को अच्छी तरह से चेक करें लें।
ये भी पढ़े: भारत के इन शहरों में जल्द लॉन्च होगी 5G सेवाएं