टेकमनोरंजन

गूगल के पूर्व CEO की चेतावनी : इंसानों को खत्म कर सकती है AI

उन्होंने भविष्य के खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि AI के पास लोगों को नुकसान पहुँचाने और मारने तक की क्षमता है।

AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स तकनीक के क्षेत्र में अपने आगमन के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी हाल में आये ChatGPT के आने के बाद से कई कयास लगाए जा रहे है। OpenAI द्वारा विकसित ChatGPT नवम्बर 2022 में अस्तित्व में आया। तब से सबसे आम चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि क्या यह मनुष्यों की नौकरी खा जायेगा ? लोगों की ऐसी चिंता जायज भी है क्योंकि ChatGPT रचनात्मक तौर पर भी दक्ष है।

इंसान पर मशीनों के नियंत्रण की घटना लोग अभी तक कहानी और फिल्मों में देखा करते थे। लेकिन गूगल के पूर्व CEO Eric Schmidt ने इसपे मानो मुहर लगाते हुए चेतावनी दी है कि वह दिन दूर नहीं जब AI इंसानो को नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने भविष्य के खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि AI के पास लोगों को नुकसान पहुँचाने और मारने तक की क्षमता है।

तकनिकी क्षेत्र में तेजी से होते विकास के कारण उन्होंने AI को रेगुलेट करने की मांग की है। वॉल स्ट्रीट जनरल के कांफ्रेंस में उन्होंने अपनी यह बात रखते हुए आगे जोड़ा कि आज यह सब कहानी लग सकता है लेकिन जल्दी ही यह सब यथार्थ होने वाला है। तब बुरे लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

इस तरह की चर्चा और चिंता दुनियाभर में आम हो रही है। अभी हाल में UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने AI डेवेलपर OpenAI , Google DeepMind और Anthropic के बॉस से मुलाकात की है। तो वहीँ एलोन मास्क और तकनिकी दुनिया के कई दिग्गजों ने एक ओपन लेटर साइन करके AI से जुडी रीसर्च पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

Accherishtey ये भी पढ़े: 1 जून को Asur की वापसी, यह होगी Asur 2 की कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button