टेक

Google Maps ने गाड़ी चला रहे व्यक्ति को टूटे ब्रिज पर चढ़ाया ! हुई मौत

Google Maps का इस्तेमाल करते वक्त, यह ध्यान रखना काफी जरुरी है कि उसके जरिए सुझाए गए रस्ते हमेशा सुरक्षित और सुविधाजनक

Google Maps का इस्तेमाल करते वक्त, यह ध्यान रखना काफी जरुरी है कि उसके जरिए सुझाए गए रस्ते हमेशा सुरक्षित और सुविधाजनक नहीं होते. कई मामलों में, वह आपको ऐसे रास्तों पर ले जाते हैं जो खराब होते है और जो आपके लिए सही न हों. ऐसे मार्गों पर आँख बंदकर चलने से हादसा और बाकि सुरक्षा जोखिम हो सकता है.

Google Maps ने ली जान

ऐसे ही एक दिल दहला देने वाले मामले में, फिलिप पैक्ससन, एक चिकित्सा उपकरण विक्रेता और अमेरिकी नौसेना के अनुभवी, एक बरसात की रात में अपनी बेटी के जन्मदिन के उत्सव से घर की और जा रहे थे और जब वह एक ऐसे हादसे में वह मारे गए. यह हादसा Google map की वजह से हुआ है। कभी-कभी यह लोगो को खतरनाक सड़कों पर ले जाता हैं.

फिलिप पैक्सन ने अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया. और यह एक कैम्पिंग-थीम थी. पार्टी के कुछ देर बाद, फिलिप ने पीछे रुक कर सफाई करवाने का फैसला किया, उसकी पत्नी उसकी बेटियों को घर पर ले गई. फिलिप पैक्ससन ने घर जाने के लिए Google map को प्रयोग किया, पर ऐप ने उसे एक ढहे हुए पुल की तरफ रास्ता दिखाया. उसे पुल की ऐसी स्थिति की कोई चेतावनी नहीं थी और उसकी जीप पुल से 20 फीट नीचे जा गिरी. पैक्ससन की उसमें डूबने से मृत्यु हो गई. परिवार ने कंपनी पर केस भी दर्ज कराया है.

Accherishteyयह भी पढ़ें: Sofia Ansari Sexy Video: एक ब्रालैट पहनकर पार की बेशर्मी की सभी हदें, वीडियो देख लोग हुए घायल

Related Articles

Back to top button