
साइबर फ्रॉड के केस देश भर में बढ़ते जा रहे है जहां लोग अपनी बैंक डिटेल्स बताकर अपना अकाउंट खाली करवा देते है। यह घटनाये तब होती है जब लोग सतर्क नहीं रहते और किसी के भी बहकावे में आके अपना अकाउंट खाली करवा देते है।
बता दें कि SBI ने अपने लोगों को चेतावनी दी है जिसमे बताया है कि अगर कोई भी बैंक अधिकारी बनके बैंक कि डिटेल्स मांगता है तो उसे वह साफ़ इंकार कर दे और खासकर दो नंबर भी बताये है जिनसे यह फ्रॉड ज्यादा देखने को मिल रहे है । आसाम कि CID द्वारा ट्वीट किया जिसमे साफ़ बताया कि यह दो नंबर +91-8294710946 और +91-7362951973 से अगर आपको KYC अपडेट के लिए कॉल आएगा तो उनको कोई डिटेल्स न बताए।
Do not engage with these numbers, & don't click on #phishing links for KYC updates as they aren't associated with SBI. #BeAlert & #SafeWithSBI https://t.co/47tG8l03aH
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 20, 2022
साथ ही SBI ने भी उसी का रीट्वीट करके लोगों को सतर्क किया और लिखा ‘इन नंबर्स से संपर्क न करें और KYC अपडेट के लिए इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. यह लिंक्स हमसे जुड़े हुए नहीं हैं। ‘ और ऐसा पहली बार नहीं है कि यूज़र्स को चेतावनी दी गयी है बल्कि यह हर बार होता है कि बैंक के लोगों को फ्रॉड से बचने कि वार्निंग दी जाती है। इतना ही नहीं फ्रॉड करने वाले एक फिशिंग लिंक भी बनाते है जिसको क्लिक करके आपकी डिटेल्स सारी उन तक पहुंच जाती है तभी उससे भी सतर्क रहना बहुत जरूरी है ।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन फ्रॉड करके नाईजीरियन ने 500 महिलाओ से ठगे 50 करोड़ रूपये