आपके आधार कार्ड से कोई और तो नही कर रहा सिम इस्तेमाल?
अगर कहा जाए कि आधार कार्ड आज की जरूरत है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा. इसकी वजह है कि लगभग सभी कामों के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत होती है.

अगर कहा जाए कि आधार कार्ड आज की ज़रूरत है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लगभग सभी कामों के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत होती है.
फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर सरकारी सुविधाएं लेने तक, हर एक चीज के लिए आधार की ज़रूरत होती है. वहीं अगर आपको सिम कार्ड लेना है, तो भी आपको आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन कई बार ऐसे मामलें सामने आते हैं.
जिनमें लोगों के आधार से एक से ज्यादा सिम कार्ड बिना उनकी जानकारी के चल रही होती हैं. दरअसल, ये सब जालसाज़ करते हैं. जो दूसरे लोगों के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके ऐसा करते हैं. इसी बात को ध्यान रखते हुए और इससे लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है.
दरअसल, हाल ही में दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन लॉन्च किया, जिसके द्वारा आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं. तो चलिए आपको बताते है कि आप कैसे पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम इस्तेमाल की जा रही हैं.
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम जारी हो रखे हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना है.
इसके बाद आप रिक्वेस्ट ओटीपी वाले ऑपशन पर क्लिक करें. फिर आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी आएगा. आपको OTP एंटर करना है. ओटीपी एंटर करते ही आपको स्क्रीन पर वो सभी मोबाइल नंबर दिख जाएंगे, जो आपके आधार कार्ड से जारी किए गए हैं.
अब आपको जो लिस्ट दिखाई दे रही है उसमें अगर कोई ऐसा नंबर है जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे आप ब्लॉक कर सकते हैं. यहां पर आपको एक ट्रैकिंग आईडी दी जाती है, जिसे ट्रैक करके आप ये पता लगा सकते हैं कि अवैध नंबर जारी जिसने जारी किया है उसके खिलाफ क्या एक्शन लिया गया है.
ये भी पढ़े: यूट्यूब पर 1 घंटा बिताकर कमाए 1 लाख रूपये, जानिए कैसे