ऑटोटेक

315Km की देगी रेंज, कीमत सिर्फ 8.50 लाख रुपये, जानें इसके ख़ास फीचर

दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आने वाली इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत कुल 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है...

Tata Tiago EV को कंपनी ने बीते सितंबर महीने में ही लॉन्च किया था. दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आने वाली इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत कुल 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. और इसका हायर रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज भी देता है.

बता दें इलेक्ट्रिक व्हीलक सेग्मेंट में टाटा मोटर्स अब एक लीडिंग कार निर्माता के तौर पर भी उभरा है। बता दें ये कंपनी घरेलू बाजार में कुल तीन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है. और हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी एक नई Tiago EV को लॉन्च किया था, और इस छोटी इलेक्ट्रिक कार ने बाजार में आते ही काफी धूम मचा दी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस कंपनी ने केवल 2 महीनों के भीतर ही इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के 20,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है. अब लोग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मुँह कर रहे है क्युकी बुकिंग के ये आंकड़े इस बात का पुख्ता सबूत भी हैं

हालांकि, बाजार में टाटा टिएगो ईवी के अलावा और भी कई अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी मौजूद हैं, जो कि बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए भी जानी जाती हैं. साथ ही इस कार की कीमत और ड्राइविंग रेंज इस को बेहतर बनाते हैं. बता दें कंपनी इसकी डिलीवरी अगले साल के जनवरी महीने से शुरू भी कर सकती है. टाटा मोटर्स में इस कार की बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के भीतर ही इसने 10,000 यूनिट्स की बुकिंग भी दर्ज कर ली थी.

आप को बता दें टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ ही आती है, पहले विकल्प में 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और साथ ही दूसरे विकल्प में 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो कि कुल 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज भी देते हैं.और इस कार के छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट भी करता है, जबकि हायर रेंज वाला 74bhp की पावर और 114Nm का कुल टॉर्क जेनरेट करता है

Tiago EV टाटा मोटर्स के Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर भी बेस्ड है और साथ ही 50kW DC फास्ट चार्जिंग को फुल सपोर्ट करती है. और 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने के बाद Tiago EV की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक ही चार्ज की जा सकती है.साथ ही इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग फुल सुविधा के साथ पेश किया गया है, और इसका 19.2kWh बैटरी वर्जन में थोड़ा सा कम पावरफुल का कुल 3.3kW का चार्जर दिया गया है. और वहीं बड़े पैक के साथ भी 7.2kW की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प भी दिया गया है

भिन्न चार्जर से लगने वाला कुल समय:

चार्जर                             पावर (19.2kWh)                                पावर (24kWh)
15 एम्पीयर सॉकेट           6.9 घंटा                                              8.7 घंटा
3.3kW एसी                    5.1 घंटा                                              6.4 घंटा
7.2kW एसी                    2.6 घंटा                                              3.6 घंटा
DC फास्ट चार्जर             10 से 80 प्रतिशत 57 मिनट में (दोनों के लिए)

मिलने वाले ये फीचर्स:

बात करे इसकी लुक और डिज़ाइन की तो ये पेट्रोल मॉडल जैसी ही दिखती है. इसमें फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर्मन साउंड सिस्टम के साथ चार-स्पीकर फुल सिस्टम, फोल्डेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन, और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी शामिल हैं.

साथ ही अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज़ कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की भी सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और साथ ही एक रियर-व्यू कैमरा भी दिया गया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: Whatsapp पर खुद को भेज सकेंगे मैसेज, जानें ये फीचर कैसे करता है काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button