
देश में 5G सर्विस चालू हो गयी है जहां अब 4G से भी ज्यादा लोगों को इंटरनेट स्पीड मिलेगी। ऐसे में अभी इसका ट्रू-5G सर्विस का बीटा ट्रायल रिलायंस जियो द्वारा दशहरे से शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी ये सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में शुरू की गयी है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, इसका मतलब है कि मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनविटेशन भेजा गया है जो इसका फायदा उठा सकते है। इतना ही नहीं यूजर्स को इसके साथ वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डाटा उपलब्ध होगा। ऐसे में इनवाइटेड यूजर्स इन Jio ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5G सर्विस लांच करेगी।
Jio 5G के फायदे
जैसे कि आपको पता है कि अगर आप 5G सर्विस लगवाएंगे और चलाएंगे तो आपको इंटरनेट कि बेहतरीन स्पीड मिल सकेगी जो आपको सबसे तेज़ बनाएगी। इसी के साथ Jio कंपनी भी अपनी तरफ से 3 बड़ी खासियतें लायी है। जिसमे से पहली है स्टैंड-अलोन 5G और इसमें आप एडवांस 5G नेटवर्क का 4G नेटवर्क से कोई लेना-देना नहीं है। इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा क्योकि इसमें लो-लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं।
दूसरा है कि आपको स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा जहां 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज, 5G स्पेक्ट्रम बैंड का सबसे बड़ा और सबसे उपयुक्त मिश्रण होगा जो जियो ट्रू-5G को अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले बढ़त दिलाता है।
आखिर में तीसरी सुविधा ये है कि कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी 5G की अलग – अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत “डेटा हाईवे” बनाती है जिससे लोगों के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और किफायत का एक शानदार पैकेज है।
यह भी पढ़े: 25 अक्टूबर के बाद नहीं होगा ये सर्टिफिकेट तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल