
सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को हर साल DA देती है। जिसे महंगाई भत्ता भी कहा जाता है। इसका मकसद महंगाई दर के इम्पैक्ट को कम करना होता है। बढ़ती महंगाई के साथ लोगों की आमदनी का बढ़ना भी जरूरी होता है। इसलिए ये सभी सरकारी कर्मचारियों को उनकी सैलरी के हिसाब से दिया जाता है।
इस साल भी होली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में इज़ाफ़ा हो सकता है। हालांकि इस बारें में सरकार ने कोई औपचारिक घोषणा’ नहीं की है लेकिन All India Consumer Price Index की घोषणा के बाद DA में इज़ाफ़ा की संभावना और मजबूत हो गयी है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में क्लेम किया गया है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) तीन फीसद तक बढ़ सकती है।सरकार सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश पर DA बढ़ाने का ऐलान करेगी।
इस समय केंद्र के सरकरी कर्मचारियों को उनकी बेसिक पे के 31% के बराबर DA मिल रहा है। यदि होली के समय पर सरकार DA बढ़ाती है तो उसमें 3% की बढ़ोतरी हो सकती है और केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे के 34 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा।
ये भी पढ़े: DA Arrear पर आया नया बड़ा अपडेट, जानिए कब मिलेंगे 2 लाख रुपये