टेक

जानें iPhone 13 सीरीज़ के भारतीय दाम और उनके कलर ऑप्शन

iPhone 13 Series Apple कंपनी द्वारा ऑफिशियली लॉन्च कर दी गई है, इसी के साथ सीरीज़ के मॉडल्स की भारतीय कीमत की भी घोषणा कर दी गई है

iPhone 13 Series Apple कंपनी द्वारा ऑफिशियली लॉन्च कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि साथ ही सीरीज़ के मॉडल्स की भारतीय कीमत की भी घोषणा कर दी गई है। Apple की इस न्यू सीरीज़ के तहत Apple iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को जनता के सामने पेश किया गया है।

बता दें कि भारत में iPhone 13 Series की शुरूआती कीमत 69,900 रूपये है, इन मॉडल्स की खरीददारी ग्राहक आसानी से Apple इंडिया ऑनलाइन स्टोर से कर सकते हैं। इसी की साथ iPhone की इस नई सीरीज़ के साथ पुरानी iPhone 12 सीरीज़ भी उपलब्ध रहेगी, ग्राहक iPhone SE और IPHONE 11 सीरीज़ की खरीददारी भी कर पाएंगे।

Apple IPHONE 13 सीरीज़ रेट लिस्ट:

1) iPhone13 Mini :

iphone 13 mini image

  • 128 GB वेरिएंट: 69,900 रूपये
  • 256 GB वेरिएंट: 79,900 रूपये
  • 512 GB वेरिएंट: 99,900 रूपये
  • ग्राहक इस मॉडल को ट्रेड इन कर इस पर 9,000 रूपये तक का डिस्काउंट (Discount) भी पा सकते हैं।
  • आप इसे ब्लू, मिडनाइट, पिंक, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

 

2) iPhone13:

iphone 13 image

  • 128GB वेरिएंट: 79,900 रूपये
  • 256GB वेरिएंट: 89,900 रूपये
  • 512GB वेरिएंट: 1,09,900 रूपये
  • पुराने iPhone को ट्रेड इन कर इस पर 46,120 रूपये तक का डिस्काउंट (Discount) पा सकेंगे।
  • आप इसे ब्लू, मिडनाइट, पिंक, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

3) iPhone 13 Pro:

iphone 13 pro image

  • 128GB वेरिएंट: 1,19,900 रूपये
  • 256GB वेरिएंट: 1,29,900 रूपये
  • 512GB वेरिएंट: 1,49,900 रुपये
  • 1TB वेरिएंट: 1,69,900 रुपये
  • ग्राहक इस मॉडल पर भी अपना पुराना iPhone ट्रेड इन कर 46,120 रूपये तक की छूट पा सकेंगे।
  • ग्राहक इस मॉडल को सिल्वर, गोल्ड, सिएरा ब्लू, और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

4) iPhone 13 Pro Max:

iphone 13 pro max image

  • 128GB वेरिएंट: 1,29,900 रुपये
  • 256GB वेरिएंट: 1,39,900 रुपये
  • 512GB वेरिएंट: 1,59,900 रुपये
  • 1TB वेरिएंट 1,79,900 रुपये
  • ग्राहक पुराने iPhone को ट्रेड इन कर 46,120 रूपये तक का डिस्काउंट (Discount) पा सकते हैं।
  • ग्राहक इस मॉडल को सिल्वर, गोल्ड, सिएरा ब्लू, और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Aadhya technology

ये भी पढ़े:- तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि भानुशाली का दिखा ग्लैमरेस अवतार

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button