Lava ने लॉन्च किया कूट-कूटकर भरे फीचर्स के साथ ये 5G फोन
कैमरे की बात करे तो इसमें आपको सेल्फी के लिए, लावा ब्लेज़ प्रो 5G में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने वाला है।

LAVA द्वारा अब भारतीय मार्किट में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो चीनी फोन्स को सीधी टेंशन दे देगा। यह फ़ोन अब अब इंडियन मार्केट में जल्द आने वाला एक और किफायती 5G फोन होने वाला है और इसकी कीमत भी 13 हजार रुपये से कम बताई जा रही है, इस फोन का नाम Lava Blaze Pro 5G रखा गया है। यह M6 प्रो 5G, Realme 11x 5G और Realme Narzo 60x 5G जैसे फोन्स को सीधी टक्कर देने वाला है। फोन में बड़ा डिस्प्ले, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा भी आपको उपलब्ध होने वाला है।
बता दें की आपको लावा ब्लेज़ प्रो 5G में एक बड़ी 6.78-इंच की IPS LCD स्क्रीन है, जो 1080 x 2460 पिक्सल का ही FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 2.50:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करने वाला है। साथ ही स्क्रीन में एक होल-पंच डिज़ाइन भी मिलने वाला है जो फ्रंट-फेसिंग कैमरे को एडजेस्ट करता है। वही इसमें स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है, जो स्क्रॉलिंग और गेमप्ले को और अधिक सहज भी बनाती है।
वही कैमरे की बात करे तो इसमें आपको सेल्फी के लिए, लावा ब्लेज़ प्रो 5G में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने वाला है। साथ ही पीछे की तरफ, फोन में एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का इसमें आपको डेप्थ सेंसर मिलना है। कैमरा सिस्टम EIS सपोर्ट के साथ ही आपको 2K वीडियो कैप्चर करने में सक्षम होने वाला है।
हालाँकि, बैटरी की बात करे तो फोन में डाइमेंशन 6020 चिपसेट और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ ही 5,000mAh की बैटरी आने वाली है। भारत में भी लावा ब्लेज प्रो 5G की कीमत इस बार 12,499 रुपये है और इसे स्टारी नाइट और रेडियंट पर्ल जैसे दो रंगों में भी खरीदा जा सकता है और यह डिवाइस 3 अक्टूबर को अमेज़न इंडिया, लावा वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होने वाला है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम