टेक

जानें एक सिम पर फ्री में दो नंबर चलाने का आसान तरीका

आजकल के जमाने में फोन का डुअल सिम होना एक आम बात हो चुकी है इसका मतलब यह है कि आप एक पहन में 2 सिम चला सकते है

आजकल के जमाने में फोन का डुअल सिम होना एक आम बात हो चुकी है इसका मतलब यह है कि आप एक फोन में 2 सिम चला सकते है लेकिन अगर हम आपको कहे की आप एक सिम में 2 नंबर चला सकते है आपको बता दें कि आप एक सिम से दो नंबर चला सेक्टर हे और आपको एक रुपए भी खर्च नहीं करना होगा।

इसके लिए बीएस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है बता दें कि इसके लिए किसी भी तरह की मेहनत नहीं करनी है। बस आपको अपने फोन में एक ऐप को इंस्टॉल करना है। जिसे करने के बाद आप अपने फोन में 2 नंबर चला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप एक सिम से दो नंबर चला सकते हैं।

एक सिम और दो नंबर! कैसे करता है काम:

  1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा। फिर Text Me: Second Phone Number ऐप इन्स्टॉल करनी होगी।
  2. इसके बाद आपको अपने किसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना होगा। इसके अलावा आप इस ऐप में नया अकाउंट भी लॉगइन कर सकते हैं।
  3. इसके बाद जब आप लॉगिन कर लेंगे तो डिस्प्ले पर सबसे नीचे कुछ विकल्प मौजूद होंगे। इसमें स्टोर, कॉन्टैक्ट, इनबॉक्स, कॉल्स और नंबर्स मौजूद होंगे।आपको इनमें से नंबर्स पर जाना होगा। प अपने हिसाब से किसी भी नंबर को चुन सकते हैं। हालांकि, इन नंबरों के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। पैसे देकर यहां मौजूद अलग अलग देशों के किसी भी नंबर को चुन पाएंगे।
  4. ऐप इंस्टॉल करने पर आपको फ्री नंबर भी मिलेगा है जिससे आप कॉल भी कर पाएंगे।
  5. सबसे ऊपर आपको क्रेडिट दिखाई देंगे और जितने क्रेडिट आपके पास होंगे आप उतनी ही कॉल कर सकेंगे। आप इन क्रेडिट्स को पैसे देकर खरीद भी सकते हैं इसके अलावा इन्हे आप वीडियोज या फिर अन्य ऑफर के तहत इन्हें Earn भी कर सकते हैं।

Tez Tarrar App

ये भी पढ़े: Kashmir Files को टैक्स फ्री करने पर बोले केजरीवाल, PM Modi पर लगाए कई आरोप

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button