मोदी सरकार ने दी लोगों को बड़ी राहत! Smartphone-TV के दाम में हुई गिरावट, जानें कीमत
केंद्र सरकार ने एक जरुरी फैसले को लेकर ग्राहकों को बड़ी राहत की खबर दी है. यह राहत केवल वही लोग प्राप्त करेंगे जो नए इलेक्ट्रॉनिक

केंद्र सरकार ने एक जरुरी फैसले को लेकर ग्राहकों को बड़ी राहत की खबर दी है. यह राहत केवल वही लोग प्राप्त करेंगे जो नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल और टीवी को खरीदना चाहते थे. इसकी आशंका यह थी कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को खरीदते वक्त उस पर लगने वाले जीएसटी दर कम हो जाएगी और यही हुआ है. केंद्र सरकार के इस निर्णय के मुताबिक, मोबाइल और टीवी की खरीदारी पर लगने वाले जीएसटी दर को काफी कम कर दिया गया है.
इससे पहले, मोबाइल और टीवी पर 31.3 प्रितशत की जीएसटी लगती थी, जो अब सरकार ने 12 से 18 प्रितशत कर दी है. ऐसे ही, पहले के मुकाबले मोबाइल और टीवी 19 फीसदी सस्ती होगी. यह नई जीएसटी दर 1 जुलाई 2023 से लागू हो चुकी है.
होगी इतने रुपये की बचत
पहले, 27 इंच टीवी का दाम 32,825 रुपये थी, पर अब उपयोगकर्ताओं को इसके लिए केवल 29,500 रुपये ही देने पड़ेंगे. अगर आप 27 इंच से बड़ा टीवी लेते हैं, तो आपको फिर भी 32,825 रुपये ही देने होंगे. इसी प्र्रकार, पहले 1 जुलाई से पहले, एक स्मार्टफोन का दाम 32,825 रुपये थी, पर अब आपको इसी स्मार्टफोन के लिए 28,999 रुपये देने होंगे.
अन्य चीजें भी हुईं सस्ती
उन्हीं राहतों के साथ, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, फैन्स, कूलर, एलपीजी स्टोव तथा बाकि होम एप्लायंसेज जैसे मिक्सर, जूसर खरीदने पर 18 प्रितशत की बजाए 12 फीसदी का टैक्स देना होगा. साथ ही, एलईडी पर 18 फीसदी की जगह 12 फीसदी कर टैक्स लागू होगा. वैक्यूम क्लीनर पर भी अब जीएसटी की दर को कम किया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत