
गुरुवार को Motorola Edge 40 Neo को EMEA (Europe, Middle East, Africa)क्षेत्र में लॉन्च कर दिया गया। भारत में 21 सितंबर को इसके रिलीज़ होने की पुष्टि की गई है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 SoC और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Motorola Edge 40 Neo ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूथिंग सी रंग विकल्प के साथ सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए गए है, जो 12GB + 256GB के लिए कीमत EUR 399 (लगभग 35,400 रुपये) है।
बता दें कि यह Motorola Edge 30 Neo का स्थान लेगा, जिसे सितंबर 2022 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 4,020mAh बैटरी 33W वायर्ड टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ बाज़ार में पेश किया गया था।
Motorola Edge 40 Neo : स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Motorola Edge 40 Neo एक बड़ी 6.55 इंच के फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो 144Hz रिफ़्रेश रेट और, 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 SoC द्वारा संचालित है, जिसे माली-जी610 एमसी1 जीपीयू, 12 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएमसीपी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Motorola Edge 40 Neo डुअल रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ ही 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर डिस्प्ले पंच कटआउट में दिया गया है।
Motorola Edge 40 Neo में 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। और फोन 5जी, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित MyUX OS पर चलता है।
टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के सुझाव अनुसार, भारत में यह ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूथिंग सी रंग विकल्पों में भी लॉन्च होगा और इसकी क़ीमत 25,000 रुपये से कम होगी।ये भी पढ़े: HMD ग्लोबल : यूरोप से आधे क़ीमत में Nokia का यह शानदार स्मार्टफ़ोन भारत में हुआ लॉन्च, देखें