देश में आज के समय फ्लिप फ़ोन बहुत ज्यादा ट्रेंड में है और अब इसी दौड़ में Motorola भी आ चुकी है जहां कंपनी ने चीन और अमेरिका में Razr 40 Series को पेश कर दिया है। ऐसे में लाइनअप में दो मॉडल (Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra) शामिल हो चुके हैं और अब कंपनी ने खुलासा किया है कि वो जल्द ही भारत में अपने ये दो फोन लॉन्च करने वाली है। साथ ही ये फोन Amazon.in, Motorola.in, Reliance Digital स्टोर्स और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर हल्द होने वाला है
बता दें की Motorola Razr 40 Ultra को बाजार में एकमात्र क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन से पेश किया गया है जिसमें आपको 3.6 इंच की एज-टू-एज कवर स्क्रीन मिलने वाली है। साथ ही इसमें आपको डिस्प्ले 1056 x 1066 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाले है, जबकि देखा जाए तो मुख्य फोल्डेबल स्क्रीन का माप 6.9 इंच है।
इसे अलग-अलग कोणों पर सीधा अनफोल्ड किया जा सकता है। यह उल्टा फ़ोन 1080 x 2640 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इतना ही नहीं ये डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन में आपको 30W वायर्ड चार्जिंग स्पीड के साथ 3,800mAh की बेहतरीन बैटरी मिलने वाली है।
हालाँकि, कंपनी द्वारा अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टीजर के अनुसार, डिवाइसिस को इसी महीने के ऑफिशियल किया जा सकता है और रेज़र 40 अल्ट्रा वर्तमान में केवल चीन में बिक्री पर है और ब्रांड पहली बिक्री में 10,000 से अधिक यूनिट्स को बेचने में अभी तक सफल रहा है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण