टेकमनोरंजन

सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन देगा मोटोरोला, जल्द होगा भारत में लांच

वर्ष 1973 में पहली बार मोटोरोला के मोबाइल फ़ोन से ही दुनिया का पहला कॉल किया गया था। पचास वर्ष बाद मोटोरोला इस वर्ष अपना पहला और अबतक का सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन लांच कर रही है।

मोटोरोला ने इस वर्ष नवाचार और कनेक्शन की दुनिया में पचास वर्ष पुरे होने का जश्न मनाया। वर्ष 1973 में पहली बार मोटोरोला के मोबाइल फ़ोन से ही दुनिया का पहला कॉल किया गया था। पचास वर्ष बाद मोटोरोला इस वर्ष अपना पहला और अबतक का सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन लांच कर रही है।

मोटोरोला ने घोषणा किया है कि वह जल्द ही भारत में फोल्डेबल फ़ोन लांच करेगी। फोल्डेबल फ्लिप फ़ोन के तहत कंपनी दो फ़ोन Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Razr 40 लांच करने वाली है।

डिस्प्ले
Motorola Razr 40 Ultra में 6.9 इंच की बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले दी गयी है। इसका रेजुलेशन 1,080×2,640 पिक्सेल्स हैं। यह एक pOLED डिस्प्ले है, जो 165 Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्टेड है, जो आपके मिडिया कंटेंट के एक्सपीरियंस को काफी इन्हैंस्ड कर देगा।
दूसरी डिस्प्ले के तौर पर 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच की pOLED डिस्प्ले मिल जाती है, कंपनी ने इस डिस्प्ले में भी रेजुलेशन (1,056×1,066 pixels) बढ़िया दिया है।
Motorola Razr 40 में भी कंपनी ने मुख्य डिस्प्ले वही दिया है जो Motorola Razr 40 Ultra में दिया गया है। संभवतः दूसरी डिस्प्ले इससे छोटी देखने के लिए मिल सकती है।

प्रोसेसर
Motorola Razr 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह 64-बिट आर्किटेक्चर पर बना 4nm बेस्ड प्रोसेसर है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.2 GHz तक है। जबकि Motorola Razr 40 में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर हो सकती है।

कैमरा
दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलती है। हालंकि उम्मीद है कि कैमरा के मामले में Motorola Razr 40 बेहतर हो सकती है। Motorola Razr 40 Ultra में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर 13 मेगापिक्सल का मिलता हैं। तो वहीँ
Motorola Razr 40 में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर 13 मेगापिक्सल का हो सकता हैं। जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा में कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा। दोनों ही फ़ोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी
Motorola Razr 40 Ultra 3,800mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। जबकि Motorola Razr 40 4,200mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकती हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।

इस फ़ोन को घरेलू मार्केट चीन में लांच करने के बाद मोटोरोला अब भारत में लांच करने की तैयारी है। चीन में इसकी शुरूआती कीमत लगभग 46 हजार रुपये (3,999 युआन ) हैं। उम्मीद है कि मोटोरोला इसी शुरूआती कीमत पर भारत में भी इसे जल्द लांच करेगी।

Accherishtey ये भी पढ़े: सेल्फी लवर के लिए Vivo ने इस स्मार्टफोन में दिया 50 MP कैमरा, जानें फीचर्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button