
कल यानि 23 मई को Motorola Edge 40 लांच होने जा रहा है। मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को लेकर कई दावे किया हैं। मसलन मोटोरोला इसे दुनियां का सबसे अधिक Flamboyant performer और सबसे पतले स्मार्टफोन के तौर पर भारत में पेश कर रही है। उल्लेखनीय है कि पहले ही मोटोरोला इसे यूरोप में लांच कर चुकी है।
तो आइये जानते है : Motorola Edge 40 के फीचर्स
डिस्प्ले
यूजर जो अपने स्मार्टफोन में एक अच्छा डिस्प्ले की उम्मीद ज़रूर करता है, उनके लिए यह अच्छी बात है कि यह स्मार्टफोन pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह कई मामलों में AMOLED से भी बढ़िया डिस्प्ले माना जाता हैं।
AMOLED डिस्प्ले में जहाँ ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है वहीँ pOLED डिस्प्ले में प्लास्टिक के मटेरियल का इस्तेमाल होता है। इस कारण से यह डिस्प्ले अधिक लचीलापन, चमक और रंग प्रदान करता है। इस सेगमेंट में मोटोरोला 144 HZ रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है।
डिजाइन
कर्व्ड डिस्प्ले, मेटल बॉडी और बैक में लेदर फिनिशिंग के कारण डिजाइन के मामले में यह काफी आकर्षक और मजबूत है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा : Eclipse Black , Nebula Green और Lunar Blue।
प्रोसेसर
इसमें मिडियाटेक का पावरफुल Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर का प्रयोग करने वाला यह पहला स्मार्टफोन है।
कैमरा
Motorola Edge 40 में 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्ससेल का हाई रेजुलेशन कैमरा लगा है।
स्टोरेज
यह 8GB LPDDR4X रेम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। अन्य वेरिएंट की जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।
बैटरी
इस स्मार्टफोन में मोटोरोला ने 4400 mAh का बैटरी दिया है, जो 68W के टर्बो पावर चार्जर से मात्र 10 मिनट चार्ज करके 30 घंटे इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही मोटोरोला इस सेगमेंट में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर देने की पहल भी कर रहा है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला इस स्मार्टफोन में e sim ,स्टेरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स देती है। इसके अलावे मोटोरोला ने इसे दुनिया का सबसे पतला IP 68 रेटेड 5G फ़ोन होने का दवा किया है। हालाँकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि यह कितना पतला है।
अभी मोटोरोला ने इसकी कीमत ऑफिसियल अथवा किसी e commerce वेबसाइट पर मेंशन नहीं किया है। अनुमान है कि भारत में Motorola Edge 40 की कीमत 25,000 से 30,000 रूपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े: BGMI मोबाइल गेम होगा लांच, जाने क्यों हुआ था बैन