
घरेलु कंपनी Noise ने भारतीय बाजार में ईयरबड्स Noise Buds VS103 Pro को लांच कर दिया हैं। यह ANC (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन) और ENC (इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन) जैसे फीचेर्स से लैस हैं। इसके लिए Noise Buds VS103 Pro में क्वॉड माइक का सेटअप दिया गया हैं।
कंपनी का दावा हैं कि इस ईयरबड्स के माध्यम से 25dB तक एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का फायदा मिल जाता हैं। साथ ही यह ईयरबड्स ANC ऑफ रखने पर 40 घंटे से अधिक प्ले टाइम देती हैं। Noise Buds VS103 Pro में इंस्टा चार्ज यानि फ़ास्ट चार्ज की सुविधा भी दी गयी हैं। इसलिए इसे मात्र 10 मिनट चार्ज करके 150 मिनट तक प्ले टाइम हासिल किया जा सकता हैं।
Noise Buds VS103 Pro में ऑडियो के लिए 10mm स्पीकर ड्राइवर दिया गया हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.2 , वायरलेस रेंज 10m तक और एंड्राइड के साथ-साथ iOS का भी सपोर्ट मिल जाता हैं।
बैटरी चार्जिंग की बात करें तो यह ईयरबड्स नार्मल मोड में सिंगल चार्ज में 8 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे तक प्ले टाइम देती हैं। जबकि ANC ऑन रहने पर यह क्रमशः 7 घंटे और 28 घंटे तक प्ले टाइम मिल जाता हैं।
साथी ही इसमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंट दी गयी हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट सीरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिल जाता हैं। कीमत की बात करें तो इसे 2,099 रुपये में खरीदी जा सकती हैं।
ये भी पढ़े: सैमसंग लाया बेस्ट डील, Samsung Galaxy S20 FE पर जबरदस्त डिस्काउंट