आ गया दिलों पर राज करने Nokia का ये सबसे बेहतरीन और किफायती Smartphone

Nokia भारतीय ग्राहकों को अच्छी तरह से समझता है और उसी वजह से जब भारत में फीचर फोन सेगमेंट में नोकिआ की बादशाहत कायम थी

Nokia द्वारा बहुत से फोन किफायती दाम में लाया जा रहा है और इसी के चलते अब Nokia द्वारा C32 को भारतीय मार्केट में जल्द उतार दिया जाने वाला है। इसके बारे में बात करे तो ये एक बजट फ्रेंडली और शानदार स्मार्टफोन है जो आपकी जेब पर बोझ नहीं डालेगा, साथ ही इसमें फीचर्स की कोई भी कमी नहीं की है।

बता दें की Nokia भारतीय ग्राहकों को अच्छी तरह से समझता है और उसी वजह से जब भारत में फीचर फोन सेगमेंट में नोकिआ की बादशाहत कायम थी। अब कंपनी द्वारा भारत में एक और फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Nokia C32 होने वाला है और इस फोन को कंपनी द्वारा फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान पेश किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है की Nokia C32 को कल यानि 23 मई को भारत में डेब्यू करने की उम्मीद जताई जा रही है। यानी मई में नोकिया एक और दमदार फीचर्स वाला फोन लोगों के लिए आने वाला है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इस डिवाइस की कीमत देश में लगभग 9999 रुपये होने वाली है।

कैमरा और बैटरी

अब बात करे इसके कैमरे और बैटरी की तो Nokia C32 में आपको डुअल-रियर कैमरा कॉन्फिगरेशन है और इसमें 2MP सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल को 8MP के लिए आपको फ्रंट कैमरे द्वारा नियंत्रित किया जाता है। साथ ही C32 को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है जो Type – C चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते है और ये 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version