
देश में बहुत से लोग है जो ऑनलाइन कैब से सफर करते है और कई बार ऐसा होता है की कैब बुक करने के बाद ड्राइवर आपके स्थान पर जाने के लिए त्यार नहीं होते है। इस स्थिति में आप अकेले नहीं है क्योकि ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा हो चुका है। चाहे बारिश के दौरान हो या ऑफिस टाइम के दौरान ऐसी परेशानी कैब ड्राइवर द्वारा देखने को मिलती है।
लेकिन अब इस समस्या को हल करने के लिए OLA कैब कंपनी द्वारा अब अपनी खास सर्विस शुरू कर चुकी है। बता दे की कंपनी ने Ola Premium Plus सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और जब कोई यूजर प्राइम प्लस के माध्यम से कैब बुक करेगा तो उसे ‘सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर, कोई रद्दीकरण या परिचालन संबंधी परेशानी’ के साथ परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अभी की बात करे तो ये Ola Premium Plus सिर्फ बेंगलुरु के कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध की गयी है लेकिन हो सकता है कि जल्द ये पूरे देश में भी लॉन्च हो सकती है, मगर उससे पहले कंपनी रिस्पॉन्स देखना चाहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OLA प्राइम प्लस सेवा के माध्यम से कैब बुक करने की लागत 455 रुपये थी और इसके उल्टा, Mini Cab की बुकिंग पर उसी राइड की कीमत 535 रुपये थी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण