अब इन लैपटॉप्स को मिलता रहेगा 10 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें विस्तार से

गूगल ने एक बड़ी खबर जारी किया है, जिसमें कहा गया कि 2021 या उसके बाद लॉन्च हुए सभी लैपटॉप्स को अब 10 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।

गूगल ने एक बड़ी खबर जारी किया है, जिसमें कहा गया कि 2021 या उसके बाद लॉन्च हुए सभी लैपटॉप्स को अब 10 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। इस अपडेट से लैपटॉप की बैटरी लाइफ और अधिक बेहतर हो जाएगी।

गूगल ने कहा कि सभी क्रोमबुक लैपटॉप को अब 10 साल तक ऑटोमैटिक अपडेट मिलेगा। इसकी शुरआत 2024 से होगी। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Google ने अत्यधिक प्रभावी वेरीफाई बूट सहित मजबूत सुरक्षा सुविधाएँ भी लागू की हैं।

Chromebooks to Get 10 Years of Automatic Updates all details here in hindi

इससे पहले गूगल 8 साल तक ChromeOS अपडेट सभी क्रोमबुक को देता था। अपडेट के अलावे गूगल ने लंबी बैटरी लाइफ के लिए अडैप्टिव चार्जिंग तकनीक से भी दिया है।

पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, गूगल ने ई वेस्ट को कम करने के लिए भी एक प्रोग्राम पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत ख़राब हुए क्रोमबुक को रिसाइकल किया जा सकेगा। यूजर अपना क्रोमबुक री-सेलर या रीफर्बिस्ड सेलर को दे सकेगा। गूगल ने इस प्रोग्राम को ‘क्विकर रिपेयर प्रोग्राम’ नाम दिया है, इसके तहत सभी शहरों में रिपेयरिंग सेंटर खोले जायेंगे। अबतक क्रोमबुक की रिपेयरिंग केवल उन्हीं स्टोर पर होती रही हैं, जिसे क्रोमबुक रिपेयरिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त है।

ये भी पढ़े: Apple करेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, फ्रांस में उठ रहे रेडिएशन विवाद पर प्रतिक्रिया

Exit mobile version