अब हर Smartphone में ये ऐप हुआ जरूरी, मोदी सरकार का फोन कंपनियों को नोटिस
कुछ सालों में इस का ट्रेंड समाप्त हो गया था और नए फोनों में अब देखा जाता है की FM रेडियो के साथ शिपमेंट में काफी कमी हो गयी है

अगर आप पहले से फोन का इस्तेमाल करते आ रहे है तो आपको पता होगा की कुछ साल पहले, Smartphones में बिल्ट-इन FM Radio आता था। लेकिन हाल ही में कुछ सालों में इस का ट्रेंड समाप्त हो गया था और नए फोनों में अब देखा जाता है की FM रेडियो के साथ शिपमेंट में काफी कमी हो गयी है।
साथ ही आज के समय में इसे फीचर फ़ोनों और कुछ लो एंड डिवाइस में ही सिर्फ पाया जाता है और अब, भारतीय सरकार द्वारा इसको देख कर देश के स्मार्टफोन निर्माताओं को अनुदेश जारी कर दिए है जिसमे उन्हें अब सुनिश्चित करना चाहिए कि ये फ़ीचर एफएम रेडियो सक्षम और उपलब्ध हो।
ऐसे में सरकार द्वारा अब इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) और मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAIT) से यह खास सुनिश्चित करने को कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) के दौरान ये ऐप लोगों की मदद के लिए काफी जरूरी है।
इसी को देखते हुए अब IT मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में बताया है कि यह सुनिश्चित किया जाना अब जरूरी है कि जहां भी मोबाइल फोन इनबिल्ट FM Radio रिसीवर फंक्शन या फीचर से लैस है, तो वह फीचर डिसेबल्ड या इनएक्टिव नहीं है, बल्कि फोन में इनेबल्ड/एक्टिव भी रखा गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण