टेक

जल्द ला रहा है OnePlus 15 हजार का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कैमरा मचा देगा बवाल

लॉन्च डेट के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं बताई गयी है, लेकिन लीक में दावा किया गया है कि वनप्लस नॉर्ड 3 जून या जुलाई तक लॉन्च हो सकता है

OnePlus द्वारा भारत में बहुत से लोगों को इसके फोन पसंद आ रहे है। ऐसे में हाल ही में OnePlus ने 11 Series को लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी एक और फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जहां पॉपुलर टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा भारतीय वेबसाइट पर OnePlus Nord CE 3 लिस्टिंग को देखा गया है और ऐसा लगता है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है।

बता दें कि लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी सटीक जानकारी सामने नहीं बताई गयी है। लेकिन लीक में दावा किया गया है कि वनप्लस नॉर्ड 3 जून या जुलाई तक लॉन्च हो सकता है और साथ ही कहा तो यह भी जा रहा है कि इस मिड रेंज फोन को मार्च में पेश भी कर दिया जाएगा। वैसे देखा जाये तो Oneplus 2023 के आखिर तक फोल्ड फोन भी ले आएगा जिसकी घोषणा खुद वनप्लस ने की है।

ऐसे में बात करे रिपोर्ट्स कि तो अब तक सुझाव ये दिया है कि यह स्नैपड्रैगन 695 SOC द्वारा संचालित होता दिखेगा और इसको देखते हुए लगता है कि फोन की कीमत करीब 15 हजार रुपये से आस पास ही होती दखेगी। साथ ही इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक सपोर्ट किया जा सकता है। वही फोन में 6.7-इंच का LCD डिस्प्ले उपलब्ध हो सकता है लेकिन कम कीमत होने के कारण इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलना मुमकिन नहीं है।

हालाँकि, फोन में बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग सपोर्ट मिलने की अफवाह जताई जा रही है जहां इसमें हुड के नीचे 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट दें सकती है। ऐसा देखा ये भी जा रहा है कि OnePlus Nord CE 3 कंपनी का पहला फोन हो सकता है जिसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में पेश हो सके।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button