टेक

Oppo Reno 6 Pro Diwali Edition भारतीय बाजार में 27 सितंबर को होगा लॉन्च, जाने इसकी ख़ासियत

Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट वीडियो, एआई हाईलाइट वीडियो और रेनो ग्लो जैसी एडवांस सुविधाओं के साथ मैजेस्टिक गोल्ड रंग में आएगा।

Oppo Reno 6 Pro Diwali Edition भारतीय बाजार में 27 सितंबर को लॉन्च होगा। Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट वीडियो, एआई हाईलाइट वीडियो और रेनो ग्लो जैसी एडवांस सुविधाओं के साथ मैजेस्टिक गोल्ड रंग में आएगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट, 65W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग और ColorOS 11.3 के साथ भी आता है, और यह स्मार्टफोन 33W फ्लैश-चार्जिंग तकनीक के साथ 5000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन है।

Oppo F19 का नया स्पेशल एडिशन नए AG डिज़ाइन के साथ आता है जो काफी अच्छा दिखता है। एर्गोनोमिक डिज़ाइन स्मूथ और हल्का है और इसमें फ़िंगरप्रिंट लॉक हैं जो उपयोग में बहुत आसान हैं।

सिर्फ Diwali Edition Reno 6 Pro 5G ही नहीं, Oppo की योजना इस महीने लॉन्च हुए (Oppo Enco Buds) के लिए ब्लू कलर ऑप्शन भी लॉन्च करना है। Oppo Enco buds एआई-आधारित कॉल नॉइज़-कैंसलेशन तकनीक के साथ 24 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

radhey krishna auto

ये भी पढ़े:  OPPPO का बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है इसमें खास

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button