Samsung को सीधी टक्कर देने आ रहा है OPPO का Flip फोन! ये है कीमत और फीचर्स
OPPO द्वारा हाल ही में अपनी आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन, फाइंड N3 फ्लिप के ट्रिपल कैमरा सेटअप के ही विवरण का इसमें खुलासा किया गया है।

अब हाल ही में OPPO द्वारा भी नए फ्लिप फ़ोन लाये जा रहे है जिसको देखते हुए अब भारत में बहुत जल्द अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम अब Oppo Find N3 Flip होने वाला है। साथ ही कंपनी द्वारा इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है और अब फोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। ऐसे में अभी की बात करे तो लॉन्च से पहले कैमरा स्पेक्स के बारे में डिटेल में बता दिया गया है और इसके अलावा डिजाइन की बात करें तो फोन काफी शानदार नजर आ रहा है।
बता दें की OPPO द्वारा इस बार डिज़ाइन में फाइंड एन3 फ्लिप के डिज़ाइन और डिस्प्ले को भी टीज़ किया है जहां इस फोन की पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 7 का ही उपयोग किया गया है, जिसमें 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले भी आपको शामिल मिलने वाला है।
उसी के साथ प्राथमिक डिस्प्ले एक लंबा 6.8-इंच पैनल है, जो TUV रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर प्रमाणन भी आपको इसमें प्रदान करता है। वही इस फोन का डिजाइन पहली बार बेहतर फ्लेक्सियन हिंज डिजाइन और उसके बाद अलर्ट स्लाइडर के साथ क्रेम गोल्ड और स्लीप ब्लैक रंग विकल्प में उपलब्ध होता दिखने वाला है।
देखा जाए तो ओप्पो द्वारा हाल ही में अपनी आने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन, फाइंड N3 फ्लिप के ट्रिपल कैमरा सेटअप के ही विवरण का इसमें खुलासा किया गया है। साथ ही टीजर के चलते, फोन में 50 MP का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा होगा जिसमें आपको 1/1.56-इंच का बड़ा सेंसर उपलब्ध होने वाला है।
इतना ही नहीं यह कैमरा शानदार तस्वीरों और वीडियो को भी पूरी तरीके से कैप्चर करने में सक्षम होने वाल है जो खासकर कम रोशनी में. फाइंड एन3 फ्लिप में 32-मेगापिक्सल का IMX709 टेलीफोटो शूटर भी होगा जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 50 MM फोकल लंबाई प्रदान करता है और यह कैमरा दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से कैप्चर करने में सक्षम होने वाला है।
ये भी पढ़े: मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब लाइन चेंज करने के लिए नहीं चलना पड़ेगा अधिक