
सैमसंग ने भारत में बुकिंग शुरू होने के पहले 28 घंटों में अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 की 1 लाख यूनिट की रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल कर ली।
सैमसंग ने गुरुवार को इसकी सुचना दिया और एक बयान में कहा कि चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल फोन यानि गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और जेड फोल्ड 4 की तुलना में, सैमसंग को पहले 28 घंटों के दौरान गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 के लिए 1.7 गुना अधिक प्री-बुकिंग मिली हैं।
बता दें कि कंपनी ने 26 जुलाई को डिवाइस लॉन्च कर प्री-बुकिंग 27 जुलाई से शुरू कर दी गई थी। सैमसंग ने कहा कि हम भारत में अपने नए लॉन्च किए गए, पांचवीं पीढ़ी के फोल्डेबल फोन- गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन पर मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की सफलता से पता चलता है कि भारतीय उपभोक्ता नए इनोवेशन के प्रति रूचि रखते हैं।
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ, जेबी पार्क ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे नए उपकरण फोल्डेबल को मुख्यधारा में लाने में मदद करेंगे और भारत हमारे नेतृत्व को मजबूत करने में मदगार होंगे।
ये भी पढ़े: Google Pixel 8 सीरीज का स्पेसिफिकेशन हुआ लीक, जल्द ही हो सकता है लॉन्च