Oppo के इस फोन की लोगों में ऐसी दीवानगी की एक हफ्ते में हुआ Sold Out, ये है वजह
OPPO ने 17 मार्च 2023 को आपने इस फाइंड एन2 फ्लिप को लॉन्च किया था और सिर्फ एक हफ्ते में ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है

हाल ही में OPPO द्वारा भारत में Find N2 Flip को लॉन्च कर दिया गया है। देखा जाये तो यह कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है और लॉन्च होते ही यह स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए सुपरहिट साबित हो गया है। इतना ही नहीं रिलीज होने के एक हफ्ते में ही फोन ने मार्किट में धमाल मचा डाला है और ये पूरी तरह सोल्ड आउट भी हो चुका है।
बता दें कि OPPO ने 17 मार्च 2023 को आपने इस फाइंड एन2 फ्लिप को लॉन्च किया था और सिर्फ एक हफ्ते में ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। साथ ही 90 हजार रुपये कि कीमत होने के बावजूद भी इस फोन ने सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं इसके बारे में और डिटेल्स
देखा जाए तो Oppo Find N2 Flip सिर्फ एक वेरिएंट में ही अभी उपलब्ध है और ये आपको 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 89,999 रुपये का मिलेगा। वही फोन को फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन आउटलेस से खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स को लगाकर आप इस फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट पा सकते हैं और फोन 79,999 रुपये में आप खरीद सकते है।
बैटरी और कैमरा
अब बात करें इसके कैमरे कि तो Find N2 Flip में आपको डु्अल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। साथ ही इसमें 50MP Sony IMX890 कैमरा सेंसर मिलने वाला है। वही इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी उपलब्ध होगा और फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो काफी जबरदस्त है।
हालाँकि, इसमें आपको दमदार 4,300 Mah की डुअल-सेल बैटरी मिली और डिवाइस 80W SuperVOOC चार्जर के साथ आता है। लेकिन डिवाइस केवल 44W चार्जिंग को ही सपोर्ट करता है। वही ये फ़ोन Android 13 OS और ColorOS 13 के साथ उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण