टेकदिल्लीदेश

भारत में  iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू, ऐसे ख़रीदें अपना पसंदीदा संस्करण 

भारतीय ग्राहक आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। Apple द्वारा दिल्ली और मुंबई में अपने आधिकारिक स्टोर के उद्घाटन के बाद यह पहला iPhone लॉन्च है।

Apple iPhone के iPhone 15 सीरीज के सभी स्मार्टफ़ोन  iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max की बुकिंग भारत में आज (15 सितंबर) से शुरू होगी। भारतीय ग्राहक आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। Apple द्वारा दिल्ली और मुंबई में अपने आधिकारिक स्टोर के उद्घाटन के बाद यह पहला iPhone लॉन्च है। ग्राहक बिक्री के पहले दिन यानी 22 सितंबर को आधिकारिक स्टोर से भी अपने पसंद का फ़ोन ख़रीद सकते हैं।

भारत में iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। Apple iPhone 15 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये जबकि 128GB स्टोरेज क्षमता वाले iPhone 15 Plus मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होगी।

ये फ़ोन ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होंगे। जबकि Apple iPhone 15 और 15 Plus 5 नीला, गुलाबी, पीला, हरा और काला रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे।

iPhone 15 Pro की स्टोरेज क्षमता 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी में उपलब्ध होंगे। तो वहीं iPhone 15 Pro Max की स्टोरेज क्षमता 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी है।

भारत में Apple iPhone 15 सीरीज–प्री-ऑर्डर करने के लिए, सबसे पहले एप्पल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पसंदीदा संस्करण चुनें। उसके बाद कलर और स्टोरेज विकल्प का चयन करें। यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो ऐप्पल ट्रेड-इन चुनें और कुछ सवालों के जवाब दें या आप नो ट्रेड-इन का चयन कर सकते हैं। अंत में यदि आप दुर्घटना से सुरक्षा चाहते हैं तो AppleCare+ कवरेज का चयन कर सकते है।

Accherishteyये भी पढ़े: 32MP फ्रंट कैमरा वाला Motorola Edge 40 Neo हुआ EMEA में लॉन्च, ये हैं फ़ीचर्स 

Related Articles

Back to top button