पैनल में सोने और चांदी की सिलाई के साथ Realme ला रहा है 200MP वाला चकाचक फोन
Realme 11 Pro+ के लेटेस्ट टीजर से ये पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने वाला है

Realme द्वारा उसके आने वाले 11 सीरीज का डिज़ाइन पेश हो चुका है जिसमे रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें Realme 11 और Realme 11 Pro के साथ Realme 11 Pro+ भी अब जल्द ही शामिल हो सकता है। देखा जाये तो रियलमी द्वारा एक नया टीज़र जारी किया गया है जो टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स की एक झलक लोगों को प्रदान करता है।
बता दें की Realme 11 Pro+ के लेटेस्ट टीजर से ये पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने वाला है जिसमें गोल्ड और ब्लैक शेड्स में डुअल-टोन डिज़ाइन पेश होगा। साथ ही कैमरा सेटअप में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध होने वाला है लेकिन अन्य दो सेंसर के बारे में अभी कोई भी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
अब बात करे इसके डिज़ाइन की तो फोन के डिजाइन के लिए रियलमी द्वारा GUCCI के पूर्व डिजाइनर मैटियो मेनोटो के साथ पार्टनरशिप की गयी है जहां डिवाइस में एक कर्वड रियर और फ्रेम मिलने वाला है, जिसमें ‘सनराइज सिटी’ नामक बेज एक शानदार फॉक्स लेदर बैक पैनल दिखने वाला है। साथ ही फिनिशिंग के लिए उसमे बैक पैनल में सोने और चांदी की सिलाई भी दी गयी है और साथ एक खड़ी पट्टी भी उसमे बनाई है और फोन के फ्रेम में गोल्ड कलर नज़र आ रहा है।
इस बारी Realme 11 Pro+ में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और साथ में फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध होने वाला है। इतना ही नहीं इसमें फोन डायमेंसिटी 7-सीरीज़ प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसके अलावा, यह अनुमान भी लगाया गया है कि फोन में आपको तगड़ी 100W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,000mAh की शक्तिशाली बैटरी मिलने वाली है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण