Realme जल्द लॉन्च करेगा मिनी कैप्सूल वाला और iPhone 14 जैसा दिखने वाला ये स्मार्टफोन
अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां जल्द भारत में अपना C-Series का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Realme C55 होगा

Realme द्वारा भारत में बहुत बेहतरीन फोन लाये जा रहे है। ऐसे में अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां जल्द भारत में अपना C-Series का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Realme C55 होगा। वही कंपनी ने देश में फोन को टीज करना शुरू कर दिया है और उससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसको जल्द लॉन्च किया जाने वाला है।
बता दें की अब आने वाले स्मार्टफोन के लिए एक नया इवेंट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है जहां फोन में iPhone 14 प्रो सीरीज-जैसे डायनामिक आइलैंड की पेशकश होने वाली है और स्क्रीन पर मिनी कैप्सूल जैसा नजर आने वाला है। देखा जाए तो Realme C55 को इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए हम फीचर्स और स्पेक्स के बारे में आपको बता रहे है।
भारत में कब होगा लॉन्च?
बता करे Realme के इस नए फ़ोन की तो इसका इवेंट पेज ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है और उसी से उम्मीद कर सकते हैं कि महीने के आखिर में इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाने वाला है। साथ ही इस ईवेंट का कैप्शन ‘एंटरटेनमेंट का चैंपियन’ है और रियलमी हमेशा से ही इसी तरह की टैगलाइन के साथ फोन लॉन्च करता नज़र आता है।
क्या है Specifications?
वही बात करे इसके स्पेसिफिकेशन्स की तो Realme C55 में आपको 6.52-इंच 90Hz रिफ्रेश रेट IPS LCD पैनल देखने को मिलेगा और फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB तक और और 256 जीबी तक के आंतरिक स्टोरेज के साथ जोड़ा उपलब्ध कराया जायेगा। वही बात करे इसके फोन में कैमरे की तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा और सेल्फी कैमरा इसमें 8MP का होगा।
बैटरी और कीमत
हालाँकि, इस फोन में आपको USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और उसके साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही ये एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है जहां इसकी कीमत की बात करे तो ये 13,390 रुपये के साथ आखरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण