
भारतीय बाजार में मिडरेंज स्मार्टफोन में दबदबा रखने वाली कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। हालाँकि Q1 2023 ( 1 जनवरी से 31 मार्च तक ) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में Xiaomi कुछ प्रतिशत से खिसककर दूसरे नंबर ( सैमसंग प्रथम स्थान) पर है।
कंपनी ने अभी Redmi Note 12T Pro अपने होम मार्केट चीन में लांच किया है। इसकी पहली सेल 31 मई को होने वाली है। यह पिछले साल साल मई में लॉन्च किए गए Redmi Note 11T Pro का सक्सेसर है। तो आइये जानते है इसमें क्या है खास-
Redmi Note 12T Pro में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जो एक LCD पैनल है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 11T Pro में भी यही डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था।
Redmi Note 12T Pro में MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। यह 4 nm तकनीक पर बेस्ड एक 5G प्रोसेसर है। इसके साथ 3.1 GHz तक क्लॉक स्पीड और Arm Mali-G610 ग्राफ़िक्स इंजन देखने के लिए मिल जाता है।
कैमरा की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल और अन्य दो 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करे तो इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावे इस डिवाइस में 5,080mAh की बैटरी 67W फर्स्ट चार्जिंग के साथ मिल जाती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्राइड 13 दिया गया है, जो MIUI 14 पर आधारित है।
Redmi Note 12T Pro चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 128GB , 8GB + 256GB और 12GB + 256G में लांच हुई है, जिसकी कीमत क्रमशः CNY 1,599 ( लगभग 19,000 रूपये ), CNY 1,699 (लगभग 20,000 रूपये ) और CNY 1,999 (लगभग 23,000 ) है। उम्मीद है कि यह जल्द ही भारत में Redmi K60i की तरह रिब्रांड करके लांच कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े: कम कीमत में Lenovo दे रही है मेटल बॉडी टेबलेट, जानें फीचर्स