
पेट्रोल महंगा होने के कारण अधिकतर लोग माइलेज वाली बाइक खरीदना पसंद करते है लेकिन इन सब के बीच Royal Enfield को लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है भले ही इसकी माइलेज सबसे कम है लेकिन त्योहारी मौसम में Royal Enfield की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी गई। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में इसकी कुल 82,235 यूनिट्स बिकी।
पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में दुगनी रॉयल एनफील्ड की सेल की गई। आपको बता दें कि 350cc सेगमेंट वाली रॉयल एनफील्ड की सालाना आधार पर 100% बड़ी है और ओवरआल ग्रोथ 86.33% की रही। इस साल बिक्री में क्लासिक 350 और हंटर 350 कंपनी की बेस्ट सेल्लिंग मोटर साइकिल रही और 350 cc के ऊपर वाली को 10.16% की ईयरली ग्रोथ मिली।
इसी के साथ मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड अपने 350 cc पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने में लगी है। कम्पनी ने 2020 में जे-सीरीज़ इंजन वाली Meteor 350 लॉन्च की थी जिसके बाद न्यू-जेनरेशन की क्लासिक 350 को लांच किया गया था और इस साल कम्पनी ने हंटर 350 को मार्किट में उतारा है और अब कम्पनी बुलेट 350 को नए लुक में उतारने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बुलेट 350 में ज्यादा कुछ चेंज नहीं किया जायेगा। इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जिस दौरान नई बुलेट 350 में बदलाव के रूप में हेडलैंप और टेललैंप नजर आए।
ये भी पढ़े: IAF Recruitment 2022: इंडियन एयरफोर्स में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करे अप्लाई