Samsung ला रहा है जल्द 17 हजार से भी कम कीमत में ये धाकड़ 5G फोन, ये है फीचर्स

अब Samsung द्वारा नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जहां कंपनी 18 जनवरी को A-Series का नया स्मार्टफोन पेश करेगी

देश में Samsung कंपनी द्वारा नए साल में और भी बेहतरीन और किफायती फ़ोन लॉन्च किये जा रहे है। ऐसे में अब Samsung द्वारा नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है जहां कंपनी 18 जनवरी को A-Series का नया स्मार्टफोन पेश करेगी जिसका नाम Samsung Galaxy A14 5G है। साथ ही Galaxy A14 5G की कीमत का खुलासा भी हो गया है। जानिए पूरी खबर

ऐसे मे thetechoutlook की खबर के मुताबिक, भारत में Galaxy A14 5G 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल 16,499 रुपये की कीमत से साथ और 4GB + 128GB और 6GB + 128GB मॉडल की 19,499 रुपये और 21,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च होगा।

ये है Specifications

वही बात करे इसकी स्पेसिफिकेशन्स की तो Samsung Galaxy A14 5G में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच के साथ मैलाग और 6.6-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले भी उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा जो कोई भी 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज द्वारा संचालित करेगा।

कैमरा और बैटरी

हालाँकि, बात करे इसके कैमरे और बैटरी की तो Samsung में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2-2MP का मैक्रो और डेप्थ कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी के लिए सामने की तरफ 13MP का कैमरा होगा। वही बात करे चार्जिंग की तो इसमें आपको 15W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी और फोन का वजन 202 ग्राम का होगा। इतना ही नहीं कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Exit mobile version