टेक

आ गया Samsung का ये ऑलराउंडर स्मार्टफोन, मिलेगी तगड़ी बैटरी और डिजाइन

Galaxy S23 Plus एक बहुत ही शानदार बैलेंस्ड फोन है, जो कीमत के हिसाब से एक जबरदस्त परफॉर्म आपको ऑफर करता है

Samsung द्वारा बहुत से गजब फोन निकाले जा रहे है और इसी के चलते साल फरवरी में Samsung ने अपनी Galaxy S23 Series को लॉन्च किया था जिसमें वेनिला मॉडल Galaxy S23 और हाई-एंड Galaxy S23 Ultra के अलावा Galaxy S23 Plus इसमें शामिल थे। ऐसे में देखा जाए तो वेनिला मॉडल और टॉप मॉडल काफी ट्रेंड में रहा और इसके फीचर्स की लोगो द्वारा पसंद आये थे।

बता दें की Galaxy S23 Plus एक बहुत ही शानदार बैलेंस्ड फोन है, जो कीमत के हिसाब से एक जबरदस्त परफॉर्म आपको ऑफर करता है और साथ ही इसका डिजाइन भी काफी प्रीमियम लगता है। देखा जाए तो Samsung Galaxy S23 Plus का डिजाइन पिछले मॉडल से अलग नहीं है जिस तरह Galaxy S22 Plus में मिलता था।

ऐसे में आपको फोन के पीछे ग्लास मिलता है, जिसमें मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन ससमें आएगा और कैमरा कटआउट के अलावा Led फ्लैश और नीचे की तरफ सैमसंग की ब्रांडिंग देखने को मिल जाता है। लेकिन इसमें क्रीम कलर में ब्रांडिंग बड़ी ही मुश्किल से नजर आती है और पीछे के हिस्से को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से उपलब्ध किया जा रहा है।

बैटरी और कैमरा

बात करे इसकी बैटरी की तो Galaxy S23 Plus में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलने वाली है। साथ ही बता करे कैमरा की तो प्लस में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है। वही डिवाइस में 60 FPS पर 4K रिकॉर्डिंग और 30 FPS पर 8K रिकॉर्डिंग की अनुमति उपलब्ध करता है।

हालाँकि, बात करे इसकी कीमत की तो Samsung Galaxy S23 Plus की कीमत आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 94,999 रुपये और 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,04,999 रुपये रखी गयी है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button