टेक
Stock Market: Paytm के शेयरों में आई तबाही, निवेशकों के 37 फीसदी तक पैसे डूबे
भारतीय शेयर मार्किट में आज सोमवार के दिन काफी भरी गिरावट देखने को मिली. बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान से हुई थी,

भारतीय शेयर मार्किट में आज सोमवार के दिन काफी भरी गिरावट देखने को मिली. बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही गिरावट दिखाई देने लगी. लगभग दोपहर 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 1625 अंक टूट गया. साथ ही पेटीएम की गिरावट देखते हुए बाजार पर काफी गहरा असर आया है.
ये भी पढ़े: जानें कब और क्यों बनी थी पहली Cryptocurrency? क्यों है इसमें इतना उतार-चढ़ाव?