ट्विटर पर फ्री ब्लू टिक का दौर हुआ खत्म, 1 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे Blue Tick

ब्लू टिक वाले अकाउंट के साथ legacy verified का टैग भी है जिसको एलन मस्क अगले सप्ताह से खत्म करने जा रहे हैं यानी की जितने भी ट्विटर पर..

आप को बता दें Twitter के नए मालिक एलन मस्क अब हर दिन कोई न कोई नए फैसले ले ही रहे हैं। और कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ये कहा था कि जितने भी Twitter पर अब फ्री ब्लू टिक वाले हैं, वे सभी के सभी भ्रष्ट हो चुके है हैं। बता दे Twitter का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने अब इस ट्विटर पर एक ब्लू सब्सक्रिप्शन को भी पेश किया था जो कि ये एक सामन्य शुल्क पर ही आधारित होगा।

बता दें ट्विटर पर ब्लू की सेवा लेने वाले अब सभी यूजर्स को इसमें काफी लंबे पोस्ट करने की भी सुविधा मिलती है। और इसके अलावा इसमें ब्लू टिक भी मिलता है और साथ ही इस ट्वीट को एडिट करने का भी एक ऑप्शन मिलता है। और अब एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को भी हटाने जा रहे हैं।

बता दें पहले से इस ब्लू टिक वाले अकाउंट के साथ legacy verified का टैग भी है जिसको एलन मस्क अगले सप्ताह से अब खत्म करने जा रहे हैं यानी की अब से जितने भी ट्विटर पर लिगेसी वेरिफाइड वाले अकाउंट होंगे उन सब के अब से ब्लू टिक को अब हटा दिया जाएगा।

और यदि ये फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर इस ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका भी ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लिगेली वेरिफाइड का टैग भी हट जाएगा। और इसकी शुरुआत अब 1 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। बता दें लिगेसी वेरिफिकेशन के तहत केवल पत्रकारों, मीडिया हाउस, सेलेब्रिटीज आदि को ही फ्री में ब्लू टिक दिया गया है।

आप को बता दें भारत में अभी Twitter blue के मोबाइल प्लान पर कुल 900 रुपये है और साथ ही वेब वर्जन के लिए केवल 650 रुपये का ही शुल्क लगाया जाएगा है। जानकारी के तहत एलन मस्क ने हाल ही में फ्री वाले अकाउंट से एसएमएस आधारित इस टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर को भी अब हटा दिया गया है।

बता दें अब कुल मिलाकर यही है कि यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ये ब्लू टिक चाहिए हैं और साथ ही एक बेहतर सिक्योरिटी के लिए 2FA भी चाहते हैं तो अब आपको हर महीने कम-से-कम 650 रुपये चुकाने ही होंगे, अन्यथा आपके अकाउंट के एसएमएस पर आधारित 2FA सेवा को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा और ब्लू टिक भी हटा दिया जाएगा।

लिगेसी ब्लू चेक क्या है ?
बता दें ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश का मॉडल है। और इसके तहत सरकार, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, स्पोर्ट्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , कंपनियां, एंटरटेनमेंट, और, ऐक्टिविस्ट्स, गेमिंग, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स आदि के अकाउंट को वेरिफाई किए जाते थे,

बता दें एलन मस्क अब इसको हमेशा के लिए बंद कर रहे हैं। आप को बता दें लिगेसी ब्लू टिक को अब वेरिफिकेशन के लिए और इसको चलाने के लिए पुरे सबूत के साथ ही बताना होगा है कि आपके ट्विटर अकाउंट को क्यों ब्लू टिक के साथ वेरिफाई किया जाए। और साथ ही अब एलन मस्क लिगेसी ब्लू टिक को भी हटाकर इसके बदले ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को भी पूरी तरह से प्रमोट कर रहे हैं। ट्विटर ब्लू में अब हर महीने आप को 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए कुल 650 रुपये भी चुकाने होंगे।

ये भी पढ़े: राहुल गांधी को दोषी करार देकर कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, तुरंत मिली जमानत

Exit mobile version