टेक

जल्द लॉन्च होंगे Realme 11 सीरीज के ये धांसू फोन, मिलेगा MediaTek Dimensity 7000

Realme 10 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर आने वाली आगामी रियलमी सीरीज में अब Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मॉडल शामिल होने वाले है

भारतीय मार्किट में Realme द्वारा बहुत से नए फोन लाये जा रहे है। ऐसे में मई में अब फिर से Realme 11 सीरीज को कथित तौर पर लॉन्च करने वाली है। ऐसे में Realme 10 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर आने वाली आगामी रियलमी सीरीज में अब Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मॉडल शामिल होने वाले है।

बात दें कि ऐसे में अब लॉन्च से पहले Realme 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और रेंडर ऑनलाइन लीक हूक चुके हैं जहां लीक हुए रेंडर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ नया रियर डिजाइन नजर आता दिख सकता है। साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि Realme 11 Pro + में आपको MediaTek Dimensity 7000-सीरीज प्रोसेसर दिया जाने वाला है। इतना ही नहीं इसमें आपको वहीं 5,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलने वाली है। वही इसके अलावा 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होने वाला है।

टिप्सटर के चलते रियलमी 11 सीरीज के डिजाइन का खुलासा अब हो चुका है। लेकिन यह कंफर्म नहीं है कि इमेज में रियलमी 11 सीरीज का कौन सा फोन आने वाला है। वैसे देखा जाए तो दोनों मॉडल्स के डिजाइन एक समान होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसमे यह बड़े सर्कुलर शेप के कैमरा मॉड्यूल के साथ ग्रीन कलर में नजर आया दिख रहा है।

ये है स्पेसिफिकेशन

हालाँकि, बात करे इसके स्पेसिफिकेशन कि तो इसमें आपको रिपोर्ट्स के मुताबिक 2160Hz PWM डिमिंग के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने वाली है । बता दें कि इसमें आपको नए MediaTek Dimensity 7000-सीरीज SoC मिलने वाला है जो लैस हो सकता है और इसके साथ ही इसमें आपको 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज भी दी जाने वाली है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button