कम बिजली में जबरदस्त हवा देते हैं ये Remote वाले Fans! कीमत हुई आधी, देखें List
जैसा की आप सभी जानते है कि, गर्मियां आते ही पंखों की बिक्री काफी बढ़ जाती है. अब मार्केट में कई ऐसे फैन्स आ चुके हैं, जो कम बिजली इस्तेमाल

जैसा की आप सभी जानते है कि, गर्मियां आते ही पंखों की बिक्री काफी बढ़ जाती है. अब मार्केट में कई ऐसे फैन्स आ चुके हैं, जो कम बिजली इस्तेमाल में तेज हवा देते हैं. अब तो बाजार में रिमोट वाले फैन्स का भी क्रेज काफी बढ़ गया है. अब तो हर कंपनी रिमोट कंट्रोल वाले फैन्स लॉन्च कर चुकी है. पुराने फैन्स के मुकाबले अब ये कम बिजली लगाए जबरदस्त हवा देता हैं और यह बेहद ही यूनिक फीचर्स के साथ आते हैं. सीजन आते ही इन फैन्स का दाम अचानक कम हो गया है. तो आइए जानते हैं टॉप लिस्ट फैन्स:
USHA Energia BLDC Ceiling Fan
इस फैन का दाम 4,530 रुपये है, पर अमेजन से इसको आप सिर्फ 3,499 रुपये में खरीद सकते है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अब इस पर आपको 23 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस फैन का इस्तेमाल बेडरूम, लिविंग रूम, ऑफिस और डाइनिंग रूम के लिए लगा सकते है।
Hindware Smart Appliances Fumi Ceiling Fan
Hindware स्मार्ट एप्लायंसेज का फ़ुमी सीलिंग फ़ैन एक नवीन फैन है जो काफी अनोखे डिजाइन के साथ आता है. सीलिंग फैन एक कुशल बीएलडीसी मोटर से कम है जो केवल 34 वाट एनर्जी की खपत करता है, इसकि सामान्य पंखों से तुलना में 60% कम बिजली की खपत होती है.
Syska effecta SRR 1500 FAN
SYSKA का ये फैन काफी दमदार है, जो 5 स्टार रेटिंग का है. जिसके साथ आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलती है. आपको जितनी देर इस फैन को प्रयोग करना है उतना समय पर उसे सेट करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं. Syska Effecta SFR 1500 फैन की एक ख़ास बात है कि जब आप इसको चलाते है तो बहुत कम शोर करता है.
HAVELLS Artemis 3 Blade Ceiling Fan
HAVELLS Artemis 3 Blade Ceiling Fan दमदार डिजाइन के साथ मार्किट में लाया जाता है, इसमें 3 ब्लेड भी आपको मिलते हैं. रिमोट से इसको आसानी से कंट्रोल कर सकते है. वैसे तो इस फैन का दाम 4,510 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 3,056 रुपये में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल