टेक

2023 में ये Password आसानी से हैकर्स ने किए क्रेक, कहीं इसमें आपका पासवार्ड तो शामिल नहीं ?

टेक वेबसाइट नॉर्डपास की ओर से कमजोर पासवार्ड की एक लिस्ट निकाली गई है, जिसे आसानी हैकर्स द्वारा क्रेक किया गया है।

टेक वेबसाइट नॉर्डपास की ओर से कमजोर पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमे पासवर्ड को हैकर्स द्वारा आसानी से तोड़ा   गया है ।

आज के समय में कोई भी ऑनलाइन अकाउंट, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया या जीमेल अकाउंट के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होती है । बिना उसके आप कोई भी सोशल मीडिया ऐप नहीं खोल सकते । एक्सपर्ट्स का मानना है की आपको हमेशा अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाना चाहीए, जिससे हैकर उसे आसानी से ma तोड़ सके ।

दुनियाभर में पासवर्ड का आकलन करने वाली नॉर्डपास की ओर से कमजोर पासवर्ड्स की एक लिस्ट निकाली गई है। जिसमें उन पासवर्ड को शामिल किया गया है, जिन्हें आसानी से क्रेक किया जा सकता है। इस लिस्ट में 35 देश शामिल है।

भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कमजोर पासवर्ड

  • 123456
  • Admin
  • 12345678
  • 12345
  • Password
  • 123456789
  • pass@123
  • admin@123

नॉर्डपास की लिस्ट के अनुसार 123456, admin, 12345678, 12345, password और 123456789 पासवर्ड को क्रैक करने में एक सेकंड से भी कम का समय लगा है। वहीं, pass@123 को क्रैक करने में 5 मिनट और admin@123 जैसे पासवर्ड को क्रेक करने में 34 मिनट से ज्यादा का समय लगता

है।

नॉर्डपास की ओर से बताया गया कि इस पासवर्ड की लिस्ट को स्वतंत्र रिसर्च ग्रुप की ओर से 4.3 टैराबाइट डेटा का एनालाइसिस करके बनाया गया है। वेबसाइट ने स्पष्ट इसके लिए पब्लिक डेटा (डार्क वेब को मिलाकर) का उपयोग किया गया है। कंपनी ने कहीं से कोई पर्सनल डेटा नहीं खरीदा है।

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नॉर्डपास ने तीसरे पक्ष के रिसचर्स के साथ साझेदारी में 6.6TB टैराबाइट डेटा के पासवर्ड का विश्लेषण किया। ये पासवर्ड विभिन्न चोरी करने वाले मैलवेयर, जैसे कि रेडलाइन, विदर, टॉरस, रैकून, अज़ोरल्ट और क्रिप्टबॉट द्वारा चुराए गए थे। मैलवेयर लॉग में न केवल पासवर्ड, बल्कि स्रोत वेबसाइट भी शामिल होती है। शोधकर्ताओं ने सबसे लोकप्रिय पासवर्ड को प्रति प्लेटफॉर्म प्रकार में वर्गीकृत किया और सांख्यिकीय रूप से एकत्रित निष्कर्षों को नॉर्डपास के साथ साझा किया।
Accherishteyयह भी पढ़ें:

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button