अनोखें लुक के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है Nokia का ये 5G फ़ोन, जाने कीमत और फीचर्स

Nokia कंपनी द्वारा नया फ़ोन नोकिया 6600 5जी (Nokia 6600 5G) के बारे में बात करने वाले है जो मार्केट में जल्द ही गदर मचाने आ रहा है

पहले के समय से ही लोगों में नोकिया कंपनी के फोन की मांग हमेशा रही है। जिसके पीछे की वजह कंपनी के पहले कीपैड वाले फोन का अनुभव बोलता है जिससे अभी भी लोग याद करते है। अक्सर हर कोई बंदा फोन को खरीदने से पहले काफी कुछ रिसर्च करते हैं, फिर भी उनको वो अपने लिए खास फोन को नहीं मिल पाता हैं।

ऐसे में अब Nokia कंपनी द्वारा नया फ़ोन नोकिया 6600 5जी (Nokia 6600 5G) के बारे में बात करने वाले है जो मार्केट में जल्द ही गदर मचाने आ रहा है। वही कंपनी के इस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक खासियते आपको देखने को मिलने वाली है। जिससे मार्केट में सैमसंग, ओप्पो, श्योओमी जैसी कंपनी के स्मार्टफोन को सीधा टक्कर देने वाला है।

रिपोर्ट्स के चलते नोकिया 6600 5G में आपको 6.5” Inches Super AMOLED फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलें वाली है, और यह Corning Gorilla Glass 7 कि प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च होगा। वही आपको इस फोन से अच्छी खासी स्पीड मिले इसके लिए इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 865+ 5G प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। साथ ही आपको इसमें 6/8 GB RAM and 128/256 GB ROM इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी।

कैमरा और बैटरी

हालाँकि, इसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगी जहां इसमें आपको पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 64 MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और 20 MP मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। साथ ही सेल्फी फोटो के लिए 24 MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही इसकी बैटरी कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 7000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जोकि फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Exit mobile version