भारतीय मार्केट में आग लगाने आ रहा है LAVA का ये धांसू 5G फोन, ये है फीचर्स और कीमत
LAVA के प्रेसिडेंट द्वारा अग्नि 2 5जी के आगमन को टीज किया गया है, रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मई महीने में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है

भारत में LAVA फिर से बेहतरीन फ़ोन्स के साथ वापसी कर रहा है जहां पहले नवंबर 2021 में अपना पहला 5G Smartphone लॉन्च किया था, जिसका नाम कंपनी ने LAVA Agni 5G रखा था। लेकिन अब इसका उत्तराधिकारी वर्जन पर भी काम चल रहा है और खबरों से सामने आया है कि इसको जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। वही फोन का नाम LAVA Agni 2 5G होने वाला है।
बता दें कि LAVA के प्रेसिडेंट द्वारा अग्नि 2 5जी के आगमन को टीज किया गया है। वही रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फोन को इस साल के मई महीने में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, अग्नि 2 6.5 इंच के AMOLED पैनल से लैस होने वाला है जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाला है। साथ ही इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी मिलने कि संभावना है। इसको 8 GB रैम और एंड्रॉइड 13 OS के साथ देखा जा सकता है।
हालाँकि, Lava Agni 2 में आपको बेहतरीन 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध होने वाली है। साथ ही यह 16-मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला है, और इसके पीछे 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा होने वाला है। अब बात करे इसकी कीमत कि तो Agni 2 5G की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण