टेक

8000 की कीमत में धूम मचाने आ गया ये गदर Smartphone

itel S23 में आपको वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलने वाली है और नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो, एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल होने वाला है

भारत में सबको किफायती कीमतों में एक भेतरीन फ़ोन चाहिए और इसी को देखते हुए Itel ने भारत में अपना धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है और इसका नाम itel S23 है। वही इसकी माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है और अब अमेजन पेज पर बताया जा रहा है कि itel S23 कि कीमत 8,000 रुपये होने वाली है जिसमे आपको 16 जीबी रैम उपलब्ध वाली है और ये इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन होने वाला है। यानी इसमे आपको 8GB की फिजिकल रैम और 8GB की वर्चुअल रैम मिलने वाली है।

बता दें कि itel S23 में आपको वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलने वाली है और नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, एक USB-C पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल होने वाला है। इतना ही नहीं राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन के साथ जो फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड भी उपलब्ध होने वाला है।

अब बात करे इसके कैमरे कि तो itel S23 के पीछे आपको राउंड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ असिस्टेंट स्नैपर और फ्लैश होने वाला है। ये फोन आपको ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध हो जायेगा। बात करे बैटरी कि तो इसमें आपको फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल जाएगी।

itel S23 Key स्पेक्स

हालाँकि, रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का LCD पैनल मिलेगा और यह 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। इतना ही नहीं इस फोन के 50-मेगापिक्सल कैमरे से 10x डिजिटल जूम, HDR और सुपर नाइट मोड जैसी सुविधाओं का समर्थन करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button