टेक

24 घंटे प्लेबैक के साथ आ गया है boAt का ये नया Earbud, बस इतनी है कीमत

Boat हमेशा से ही स्टाइलिश डिवाइस लाने के लिए जाना जाता है और इसी के चलते अब कंपनी ने प्रीमियम क्वालिटी वाला Nirvana Ion TWS को लॉन्च किया है

देश में बहुत से लोगों को किफायती कीमत में अच्छे ईयरबड्स चाहिए होते है। ऐसे में अगर आप भी नया ईयरबड् लेने की सोच रहे हे तो boAt आपके लिए लाया है नया डिवाइस। देखा जाए तो Boat हमेशा से ही स्टाइलिश डिवाइस लाने के लिए जाना जाता है और इसी के चलते अब कंपनी ने प्रीमियम क्वालिटी वाला Nirvana Ion TWS को लॉन्च किया है।

बता दें कि ये आपको इमर्सिव साउंड के साथ मिलेगा और Nirvana Ion, boAt की ओर से ‘नेक्स्ट बिग थिंग’, ब्रांड द्वारा अब तक का पहला ये TWS है जिसमें 24 घंटे ईयरबड्स प्लेबैक है। साथ ही इतना ही नहीं यह 120 घंटे के कुल प्लेबैक के साथ उपलब्ध होने वाला है और इसमें बोट का सिग्नेचर साउंडर और बैलेंस्ट साउंड मिलता भी आपको मिलने वाला है।

बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो boAt Nirvana Ion एक इमर्सिव और एक्सेप्शनल साउंड प्रोड्यूस करता है और आपके सुनने के अनुभव को ये और भी ज्यादा HiFi® DSP द्वारा संचालित क्रिस्टल बायोनिक साउंड के साथ एक अगले स्तर तक ले जाता है जिससे आपको फ्लॉलेस साउंड फील होयेगा। वही यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और यह 2.5 घंटे में चार्ज हो जाएगा और महीने पर आराम से चल सकते हैं।

ये है कीमत

हालाँकि, BoAt Nirvana को आप Flipkart, Amazon, और Myntra के साथ-साथ Vijay Sales, Croma, और Reliance Digital जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर केवल 1,999 रुपये की लॉन्च कीमत पर ही पेश किया गया है। साथ ही यह TWS 1 साल की वारंटी अवधि के साथ दो प्रीमियम रंगों, आइवरी व्हाइट और चारकोल ब्लैक में आप खरीद सकते है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button