भारतीय मार्किट में Nothing ने बहुत से लोगों को दीवाना बना दिया है। साथ ही जब से अपना स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है, तभी से फैन्स में सवाल है कि अब अगले फोन में क्या अलग होने वाला है और कब ये लॉन्च होगा। ऐसे में पिछले महीने सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आने वाले नए नथिंग फोन – 2 का मॉडल नंबर A065 बताया जा रहा है।
बता दें की भारत में पिछले साल ही फोन को भारत में पेश किया गया था और इसलिए इस साल भी फोन लॉन्च हो सकता है। वही बात करे मॉडल नंबर AI065 की तो इसके साथ एक नया नथिंग डिवाइस BIS अथॉरिटी के डेटाबेस में सामने आया है और इसको Nothing Phone (2) बताया जा रहा है। साथ ही इसके ये भी बोला जा रहा है की इसके सर्टिफिकेशन आने के बाद ऐसा लग रहा है इसको भारत में जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
इसके बारे में और जाने तो BIS लिस्टिंग में फोन के फीचर्स का कुछ ख़ास पता नहीं लग पाए है। लेकिन रिपोर्ट्स में इसके कुछ डीटेल्स सामने आए हैं जिसमे सबसे पहले, इस महीने की शुरुआत में ही क्वालकॉम नाम के एक कार्यकारी ने गलती से इसका खुलासा किया कि फोन (2) स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
रिपोर्ट्स के चलते बात करे इसके फीचर्स के बारे में तो ऐसी अफवाहें हैं कि नथिंग फोन (2) में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED स्क्रीन पेश होगी। साथ ही यह एक FHD + रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे आउट से फीचर्स के साथ आने वाला है।
साथ ही यह नथिंग ओएस बेस्ड Android 13 पर चलने वाला है और SoC को 12 GB रैम और 256 GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की अपेक्षा जताईजा रही है। साथ ही बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। लेकिन अभी भी इस फोन (2) की फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के बारे में कोई जानकारी रिपोर्ट्स द्वारा सामने नहीं आ पायी है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण