टेकदेश

Google Maps को धूल चटाने आ रही है ये जानी – मानी कंपनी, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

हाल ही में एक खबर सामने ये है जहां गूगल मैप को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया और बड़ा दावेदार सामने आया है

भारत में तकरीबन सभी लोग वैसे गूगल मैप्स का ही इस्तेमाल करते और ये बेहद ही आम हो गया हैं। हर स्मार्टफोन में इनका इस्तेमाल लोग करते नज़र आ रहे है फिर चाहे अपनी मंजिल पर समय से पहुंचना हो या फिर आसपास की किसी लोकेशन को तलाश ना हो हर मामले में गूगल मैप बहुत ज्यादा लोगो के काम आता है।

लेकिन हाल ही में एक खबर सामने ये है जहां गूगल मैप को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया और बड़ा दावेदार सामने आया है और यह कोई ऐसी – वैसी कम्पनी नहीं कंपनी नहीं है बल्कि जानी-मानी कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला (OLA) है जो अब अपनी मैप सर्विस लेकर जल्द आ रही है जिससे गूगल मैप्स को बड़ा खतरा नजर आने लगा है।

ऐसे में ओला जल्द ही अपना नेवीगेशन सिस्टम लॉन्च करने जा रही है जो सीधा गूगल मैप्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में नजर आने वाला है। वैसे तो अभी तक मार्केट में कई ऐसे एप्स मौजूद है जो नेविगेशन प्रोवाइड करते हैं लेकिन इनमें सबसे ऊपर हैं अभी तक गूगल मैप्स ही है जो न सिर्फ आपको आपकी लोकेशन बताता है बल्कि आपकी डेस्टिनेशन तक जाने का समय और सबसे तेज रास्ता भी बताता है।

हालाँकि, यह नेविगेशन सिस्टम जल्द ही लॉन्च होने वाला है और अभी ये ऐप टेस्टिंग मोड में नजर आ रहा है और इसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा उनके CEO भावेश अग्रवाल की तरफ से साझा की गई है। ऐसे में जब यह ऐप लॉन्च होगा तो ऐसा माना जा रहा है कि इससे गूगल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button